Today Breaking News

Ghazipur: राजकीय महिला स्नातकोत्तर महाविद्यालय संस्कृति मेले में प्रदर्शन से छात्राओं ने मोहा मन

गाजीपुर न्यूज़ टीम, गाजीपुर. राजकीय महिला स्नातकोत्तर महाविद्यालय में संस्कृति क्लब के तत्वावधान में एक संस्कृति मेले का आयोजन किया गया। यह मेला मूलत: छात्राओं के ज्ञानात्मक, सृजनात्मक एवं सांस्कृतिक भाव बोध के प्रति नवीनतम दृष्टिकोण को विकसित करने की दिशा में एक महत्वपूर्ण शैक्षिक सोपान के रूप में परिकल्पित किया गया था। इस मेले में छात्राओं ने विविध प्रकार के मिट्टी से जुड़े हुए खेल, पेंटिग, रंगोली, मेहंदी, प्रवचन, गंगा गीत, कजरी एवं विभिन्न लोक गीतों तथा कला एवं संस्कृति से जुड़े हुए पोस्टर-चित्र बना कर मेले को जीवंत रूप प्रदान किया।

प्राचार्य सविता भारद्वाज ने बंधन गांठ खोलकर इस मेले का उद्घाटन किया। छात्राओं ने विभिन्न चित्रों से सुसज्जित चार्ट प्रदर्शनी में संस्कृत के सुभाषित सूक्तियों, पौराणिक गाथाओं के चरित्रों, ऐतिहासिक स्थलों को सहज सरल एवं सुंदर तरीके से अभिव्यक्त किया। चित्रकला विभाग की छात्राओं ने विभिन्न रंग बिरंगी पेंटिग्स के द्वारा जीवन के विविध रंगों से भारत की अनेक छवियों को कैनवास पर उकेरा। सौम्या मिश्रा ने रामायण प्रसंगों को प्रवचन के रूप में प्रस्तुत किया। रीबा, सनी, सुमैया, शहर आदि अनेक छात्राओं ने सुंदर मेहंदी हथेलियों पर सजाई। इस अवसर पर छात्राओं ने विभिन्न मनोरंजक खेल भी आयोजित किए। प्रज्ञा रेंजर्स तथा संगीत विभाग की छात्राओं ने कजरी, कव्वाली, भजन, गजल के द्वारा श्रोताओं को मंत्रमुग्ध कर दिया। मेले में प्रतिभागी छात्राओं के अलावा बड़ी संख्या में उपस्थित छात्राओं ने आयोजित कार्यक्रमों में बढ़-चढ़कर भागीदारी की तथा मेले का आनंद उठाया। प्रतिभाग करने वाली छात्राओं में प्रिया, खुशबू सौम्या मिश्रा, शिवानी गुप्ता, सादमानी, रीबा, सुमैया, शीतल, काजल रावत आदि रहीं। इस अवसर पर डा. सतेंद्र सिंह, डा. शंभू शरण प्रसाद, डा. संतन कुमार राम, डा. शैलेंद्र यादव, डा. हरेंद्र यादव, डा. निरंजन कुमार यादव, डा. अमित यादव, डा. शशिकला जायसवाल, डा. सारिका सिंह तथा महाविद्यालय के अन्य कर्मचारी उपस्थित रहे। कार्यक्रम की संकल्पना संस्कृति क्लब के संयोजक डा. विकास सिंह तथा संयोजन मेला प्रभारी डा. अनिता कुमारी द्वारा किया गया।

'