टूटी पटरी से गुजार दी सुहेलदेव एक्सप्रेस ट्रेन, ट्रैकमैन बर्खास्त
गाजीपुर न्यूज़ टीम, बरेली. भिटौरा के पास रविवार देर रात सुहेलदेव एक्सप्रेस टूटी पटरी से गुजर गई। इस लापरवाही में ट्रैकमैन अरुण कुमार की सेवाएं समाप्त कर दी गईं। अरुण नाइट ड्यूटी से गायब थे, जबकि कागजों में ड्यूटी चल रही थी। अरुण के खिलाफ विभागीय जांच भी कराई जा रही है। रविवार देर रात करीब 3:30 बजे (02219) गाजीपुर सिटी से गाजियाबाद जाने वाली सुहेलदेव एक्सप्रेस भिटौरा के पास से गुजर रही थी, तभी किलोमीटर संख्या 1326 से 1329 के बीच लोको पायलट को झटका महसूस हुआ।
लोको पायलट ने कंट्रोल को सूचना दी कि शायद यहां पटरी टूटी हुई है। इसे तत्काल चेक कराया जाए। कंट्रोल की सूचना पर रेल पथ निरीक्षक ने टीम के साथ चेक किया, तो वहां पर पटरी टूटी पाई गई। पटरी के बीच मामूली गैप था। क्लिप प्लेट लगाकर पटरी को मजबूत किया गया। रविवार रात उस सेक्शन में ट्रैक पर ड्यूटी ट्रैकमैन अरुण कुमार की थी। ड्यूटी चेक की गई तो ट्रैकमैन अरुण वहां से गायब थे, जबकि पेट्रोलिंग में गेटमैन से फर्जी हस्ताक्षर कराकर अपनी ड्यूटी दिखा रहे थे। रेल पथ निरीक्षक की रिपोर्ट के आधार पर सहायक मंडल अभियंता ने ट्रैकमैन अरुण कुमार को बर्खास्त कर दिया। रेल मंडल प्रबंधक तरुण प्रकाश का कहना है, ट्रैकमैन अपनी ड्यूटी से गायब था। इसलिए घोर लापरवाही मानते हुए, सेवा समाप्ति की कार्रवाई की गई है।
