आजमगढ़ में धर्मांतरण के आरोप में तीन ईसाई प्रचारक गिरफ्तार
गाजीपुर न्यूज़ टीम, आजमगढ़. आजमगढ़ जिले में रविवार को धर्म परिवर्तन के आरोप में पुलिस ने तीन ईसाई धर्म प्रचारकों को गिरफ्तार कर लिया। पुलिस ने तीनों के खिलाफ जबरन धर्मांतरण के खिलाफ बने नए कानून के तहत मुकदमा दर्ज कर लिया है। मामला दीदारगंज इलाके के डीह कैथौल गांव का है।
डीह कैथौली गांव के त्रिभुवन यादव के घर रविवार सुबह चल रही प्रार्थना सभा में ईसाई धर्म के तीन प्रचारक भी आए थे। आरोप है कि घर में धर्म परिवर्तन को लेकर प्रार्थना सभा चल रही थी। गांव के ही अशोक यादव ने इसकी सूचना पुलिस को दी। मौके पर पहुंची पुलिस ने पूछताछ के बाद तीनों प्रचारकों को लेकर थाने पहुंची। जानकारी मिलने पर सीओ फूलपुर जितेन्द्र कुमार भी थाने पहुंचे और पूछताछ की। सीओ फूलपुर ने बताया कि धर्मांतरण का मामला सामने आया है।
अशोक यादव की तहरीर पर धर्म प्रचारक बालचंद जायसवाल पुत्र रामअधार निवासी मड़ियाहू, जौनपुर, गोपाल प्रजापति पुत्र अशोक निवासी वाराणसी व निरज पुत्र मेघई निवासी फूलपुर के खिलाफ दीदारगंज थाने में पुलिस ने धारा 504, 506 और धारा 3/4 मुकदमा दर्ज कर लिया है। दीदारगंज थाने के एसओ संजय कुमार सिंह ने बताया कि यूपी में जबरन धर्मांतरण के खिलाफ बने नए कानून के तहत तीनों पर मुकदमा दर्ज किया गया है।
