Today Breaking News

Ghazipur: कोरोना वैक्सीन का 18 हजार डोज की खेप पहुंची ग़ाज़ीपुर

गाजीपुर न्यूज़ टीम, गाजीपुर. जिले में कड़ी सुरक्षा और पुख्ता इंतजाम के बीच बुधवार रात कोरोना वैक्सीन पहुंचाई गई। स्पेशल वाहन में वाराणसी वैक्सीन के 18 हजार डोज लेकर चिकित्सकों की टीम गाजीपुर पहुंची। वैक्सीन को डीप फ्रीजर में प्लस-3 तापमान पर रखा गया है। बता दें कि पहले चरण में चिकित्सक व स्वास्थ्यकर्मियों का टीकाकरण होगा। इसके लिए स्वास्थ्य विभाग मुस्तैद हो गया है। जिला प्रशासन को वैक्सीन की खपत की पूरा ब्योरा शासन और केंद्रीय स्वास्थ्य व परिवार कल्याण मंत्रालय को उपलब्ध कराना होगा। वहीं इसके लिए एक एप भी बनाया गया है जिस पर फीडिंग और वैरीफाई किया जाएगा।

सरकार ने 16 जनवरी से कोरोना टीकाकरण शुरू करने की घोषणा की है। इसको लेकर जिलों में काफी पहले से ही तैयारी चल रही है। टीकाकरण को लेकर दो बार ड्राई रन हो चुका है। वहीं सीएमओ कार्यालय में वैक्सीन को रखने के लिए अलग कक्ष की व्यवस्था की गई है। यहां डिजिटल मीटर भी लगाया गया है ताकि मानीटरिग हो सके। वाराणसी मंडलीय चिकित्सालय से जिले के लिए कोरोना वैक्सीन की डोज मिली। इसको लेकर सुबह ही स्वास्थ्य विभाग के अधिकारी, कर्मचारी व पुलिसकर्मियों की टीम रवाना हो गई थी देर रात आठ बजे वैक्सीन जिले में पहुंची। पहले चरण के लिए 18000 वायल डोज मिलने की बात बताई जा रही है। डीप फ्रीजर भी मिला है ताकि इस माइनस 25 डिग्री तापमान में वैक्सीन को रखा जा सके।


'