Today Breaking News

Ghazipur: 'मेरी उड़ान प्रतियोगिता' के विजेता पांच छात्र-छात्राओं को बीएसए ने किया सम्मानित

गाजीपुर न्यूज़ टीम, गाजीपुर. प्रदेश स्तर पर होने वाली ‘मेरी उड़ान प्रतियोगिता में जिले की पांच विजेता छात्र- छात्राओं ने सफलता हासिल की है। इन सभी छात्राओं को बीएसए ने महुआबाग स्थित कार्यालय पर सम्मानित करते हुए प्रमाण पत्र दिया।

उच्च प्राथमिक विद्यालय भद्रसेन सैदपुर की चांदनी यादव, उच्च प्राथमिक विद्यालय विशेश्वरगंज की अंजली सिंह, अनुष्का सिंह कन्या पूर्व माध्यमिक विद्यालय अरजपुर बिरनो, ज्योती उच्चत्तर माध्यमिक विद्यालय विशेश्वरगंज नगर क्षेत्र, गोलू कुमार प्राथमिक विद्यालय वासुदेवपुर कासिमाबाद ने अपनी जगह बनाई। प्रदेश स्तर पर प्राप्त सभी कृतियों में से 100 सर्व श्रेष्ठ कृतियों का चुनाव किया गया। जनपद गाजीपुर की पांच छात्राओं ने स्थान प्राप्त किया है। बेसिक शिक्षा अधिकारी श्रवण कुमार गुप्ता ने विजेता सभी छात्र छात्राओं को प्रोत्साहित करते हुए प्रमाण पत्र दिया। इस दौरान वित्त एवं लेखाधिकारी गुलशन उर्वर, जिला समन्यवक हरिश्चंद्र यादव, शिला सिंह, अनिल कुमार, प्रिती सिंह, प्रज्ञा सिंह आदि मौजूद रहे।

 
 '