Today Breaking News

Ghazipur: सीएमओ ने दो चिकित्सक सहित आठ कर्मियों का रोका वेतन, मांगा स्पष्टीकरण

गाजीपुर न्यूज़ टीम, गाजीपुर. मुख्य चिकित्साधिकारी ने शुक्रवार को कोविड वैक्सीनेशन के दौरान बिना छुट्टी लिए ही गैर हाजिर रहने पर दो चिकित्सक सहित आठ कर्मियों को कारण बताओ नोटिस जारी करते हुए वेतन रोकने का निर्देश दिया है। जिससे चिकित्सकों सहित कर्मचारियों में हडकंप मच गया है।

शुक्रवार को मुख्य चिकित्साधिकारी डा. जीसी मौर्या ने देवकली पीएचसी का निरीक्षण किया। इस दौरान केंद्र पर साफ सफाई का भी हाल जाना। निरीक्षण के दौरान दस चिकित्सक सहित कर्मचारी बिना सूचना के हीं अनुपस्थित मिले। इसमें डा.शांतनु मिश्रा चिकित्साधिकारी नया पीएचसी सिरगिथा, डा. सिद्धार्थ सिंह नया पीएचसी बासूचक, सुबाष यादव एसईओ पीएचसी देवकली, प्रदीप कुमार सिंह बीपीएम पीएचसी देवकली, संतोष कुमार बीएचडब्लू पीएचसी देवकली, समीना बेगम एएनएम पीएचसी देवकली, पार्वती देवी आशा संगिनी पीएचसी देवकली, उर्मीला देवी आशा संगीनी पीएचसी देवकली, आशुतोष तिवारी बीसीपीएम पीएचसी देवकली शामिल रहे। इन सभी स्वास्थ्य कर्मियों को वेतन रोकने सहित तीन दिन में स्पष्टीकरण मांगा गया है। सीएमओ डा. जीसी मौर्या ने बताया कि सीएचसी व पीएचसी पर तैनात चिकित्सकों व कर्मियों का निरीक्षण किया जाएगा। निरीक्षण के दौरान दो चिकित्सक सहित आठ कर्मी मौजूद नहीं मिले। इन सभी कर्मचारियों को कारण बताओ नोटिस जारी करते हुए वेतन रोकने का निर्देश दिया गया है। तीन दिन के अंदर स्पष्टीकरण नहीं मिलने पर कार्रवाई की जाएगी।


'