Today Breaking News

वाराणसी पहुंची कोरोना वैक्‍सीन की डोज, शहर में बने स्‍टोर में रहेगी सुरक्षित

गाजीपुर न्यूज़ टीम, वाराणसी. साल भर से कोरोना जैसी वैश्विक महामारी से परेशान लोगों के लिए राहत भरी खबर है। आज स्पाइसजेट एयरलाइंस के विमान से कोविड-19 वैक्सीन की पहली खेप दोपहर से पहले ही प्रधानमंत्री के संसदीय क्षेत्र वाराणसी में पहुंच गई है। विस्‍तारा एयरलाइंस से सुबह पहुंची एक लाख साठ हजार कोरोना वैक्‍सीन की डोज को एयरपोर्ट से कड़े सुरक्षा घेरे में शहर में बने कोल्ड चेन तक पहुंचाने की तैयारी है। वहां पर अधिकारी कार्यवाही करने के बाद वाराणसी समेत अन्य जनपदों में बने कोल्ड चैन में रखने के लिए भेजेंगे। कोविड-19 वैक्सीन आने को लेकर उसके सुरक्षा और रखरखाव के लिए तैयारियां सुबह से ही तेजी से की जा रही थीं। अधिकारियों के अनुसार पूर्व निर्धारित समय से लगभग तीन घंटे पहले ही कोविड-19 वैक्सीन की पहली खेप विस्तारा एयरलाइंस के विमान द्वारा मुंबई से वाराणसी पहुंची है। 

वाराणसी एयरपोर्ट के कार्गो के उप महाप्रबंधक काशीनाथ यादव ने इसकी बुधवार को पुष्टि की। उन्होंने बताया कि बुधवार को मुंबई से वाराणसी आने वाले विस्‍तारा एयरलाइंस के विमान से कोविड-19 की वैक्सीन वाराणसी एयरपोर्ट पर आने की प्राथमिक सूचना मिली थी। यह भी कहा कि अभी तक प्राप्त सूचना के अनुसार करीब 16 पैकेट कोविड-19 वैक्सीन वाराणसी आने की उम्‍मीद है। विस्‍तारा एयरलाइंस से वाराणसी पहुंची एक लाख साठ हजार कोरोना वैक्‍सीन की डोज को लेकर दोपहर तक स्थिति स्‍पष्‍ट हो गई। 

विमान से वैक्सीन आने के बाद एयरपोर्ट के कार्गो कांप्लेक्स के तरफ से बाहर निकालने की तैयारी की जा र रही है। जहां से कड़े सुरक्षा में उसे शहर में बने कोल्ड चेन तक पहुंचाया जाएगा। वहीं एयरपोर्ट निदेशक आकाश दीप माथुर ने बताया कि एयरपोर्ट पर भी कोल्ड चैंबर बनकर तैयार है। यदि एयरपोर्ट पर कोविड-19 वैक्सीन को रखने की जरूरत पड़ी तो वाराणसी एयरपोर्ट पर बनाए गए कोल्ड चैंबर (शीतगृह) में भी रखी जा सकती है।

समय से पहले आ गई वैक्‍सीन

कोविड-19 वैक्सीन की पहली खेप बुधवार को दोपहर में वाराणसी पहुंच गई। पहले इस वैक्सीन को स्पाइसजेट एयरलाइंस के विमान द्वारा लाया जाना था लेकिन बाद में विस्तारा एयरलाइंस के विमान से ही वाराणसी लाया गया। एयरपोर्ट पर वैक्सीन आने से पूर्व ही एसपी प्रोटोकाल, एसडीएम पिंडरा, एयरपोर्ट निदेशक आकाशदीप माथुर, नोडल अधिकारी डॉक्टर शेर मोहम्मद सहित स्वास्थ्य विभाग के अन्य अधिकारी पहुंच गए थे। मुंबई से वैक्सीन लेकर विस्तारा एयरलाइंस का विमान यूके 621 दोपहर 11.30 बजे वाराणसी एयरपोर्ट पर उतरा। विमान उतरने के बाद सीआईएसफ और एयरपोर्ट के अधिकारियों की देखरेख में कोविड-19 वैक्सीन के पैकेट को कार्गो टर्मिनल की तरफ से बाहर निकाला गया। कार्गो टर्मिनल में जांच पड़ताल करने के बाद वाहन में लोड कर के अधिकारियों की देखरेख में शहर भेजा गया। संबंधित अधिकारियों ने बताया कि पहली खेत में 16 पैकेट वैक्सीन आयी है, जिसमें करीब 1 लाख 85 हजार डोजेज हैं।


पिछले माह एयरपोर्ट पर हुआ था कोल्ड चेंबर का उद्घाटन

वाराणसी एयरपोर्ट पर 5 टन क्षमता का कोल्ड चेंबर पहले से ही बनकर तैयार है। कोल्ड चैंबर में उचित तापमान बनाए रखने के लिए आइस लाइन रेफ्रिजरेटर (आइएलआर) लगवाए गए हैं। जिससे कोल्ड चैंबर के अंदर फ्रीजर का तापमान प्लस-2 से प्लस-8 के बीच रहेगा। जानकारों का कहना है कि प्लस-2 से प्लस-8 डिग्री तापमान में ही वैक्सीन को रखा जा सकता है। पिछले माह कोल्ड चैंबर का उद्घाटन करने पहुंचे भारतीय विमानपत्तन प्राधिकरण के उत्तरी क्षेत्र के क्षेत्रीय कार्यपालक निदेशक डीके कामरा ने भी बताया था कि आवश्यकता पड़ने पर एयरपोर्ट पर नवनिर्मित कोल्ड चैंबर में कोविड-19 वैक्सीन रखी जा सकती है।

'