Today Breaking News

Ghazipur: कोविड टीकाकरण आज से, थर्मल स्कैनिग कर लगेगी वैक्सीन

गाजीपुर न्यूज़ टीम, गाजीपुर. जनपद में आज यानी शनिवार से चार केंद्रों पर कोविड टीकाकरण का कार्य शुरू होगा। पुलिसकर्मी आने वाले हर व्यक्ति का आइकार्ड देखेंगे। इसके बाद उनकी थर्मल स्कैनिग होगी, फिर उसे कोविड का टीका लगाया जाएगा। हर केंद्र पर तीन-तीन कक्ष तैयार किए गए हैं। 

इसमें प्रतीक्षा कक्ष, टीकाकरण कक्ष और एक अलग से वार्ड बनाया गया है, जिसमें टीकाकारण के बाद संबंधित को आधा घंटा रोका जाएगा। किसी को कोई तनिक भी परेशानी होती है तो उसे तत्काल उपचार देने की व्यवस्था है। इसके लिए एंबुलेंस पर चालक और टेक्नीशियन भी अलर्ट रहेंगे। प्रत्येक व्यक्ति को दो डोज लगाया जाएगा। पहला डोज आज तो दूसरा इसके 28 दिन बाद लगेगा। यह टीका तभी पूरी तरह प्रभावी होगा जब दोनों डोज समय से दिया जाए।


सीएमओ डा. जीसी मौर्या ने बताया कि टीकाकरण के लिए जनपद में 13 जनवरी को 1619 वायल वैक्सीन पहुंच चुकी है। इसमें 16190 डोज है। यह वैक्सीन सिरम इंस्टीट्यूट आफ इंडिया पुणे के द्वारा निर्मित गया है। शु्क्रवार की देर सायं तक स्वास्थ्य विभाग इसकी तैयारियों में लगा रहा। सभी चारों केंद्रों पर पहले ही कोविड वैक्सीन भेजी जा चुकी है। टीकाकरण का कार्य सुबह नौ बजे से शुरू कर दिया जाएगा जो सायं पांच बजे तक चलेगा। नोडल अधिकारी सुबह साढ़े आठ बजे ही सुरक्षाकर्मियों के साथ पहुंच जाएंगे और सायं साढ़े पांच बजे तक वहां रहेंगे। सीएमओ डा. जीसी मौर्या ने बताया कि प्रत्येक सत्र स्थल पर 100 चिकित्सा कर्मी एवं पैरामेडिकल स्टाफ का टीकाकरण किया जाएगा। जिन लोगों का टीकाकरण हो जाएगा उसके बाद भी उन लोगों को मास्क, सैनिटाइजर और सोशल डिस्टेंसिग का पालन करना अनिवार्य होगा।


सभी लाभार्थियों की बनी है सूची

जिला प्रतिरक्षण अधिकारी डा. उमेश कुमार ने बताया कि सभी लाभार्थियों का जिनका टीकाकरण किया जाना है, उनकी लिस्ट तैयार कर ली गई है। उसे नोडल को भेज दिया गया है। सत्र स्थल पर टीकाकरण टीम में पांच सदस्य रहेंगे। इसके अलावा एक टीम रिजर्व भी रहेगी।


टीकाकरण केंद्र और उनके नोडल

- जिला अस्पताल के नोडल अधिकारी एसीएमओ डा. मनोज कुमार सिंह।

- जिला महिला अस्पताल के नोडल अधिकारी एसीएमओ डा. डीपी सिन्हा।

- सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र जखनियां के नोडल अधिकारी एसीएमओ डा. केके वर्मा।

- सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र सैदपुर के नोडल अधिकारी एसीएमओ डा. प्रगति कुमार।


इनको नहीं लगेगा टीका

- गर्भवती महिला।

- स्तनपान कराने वाली माता।

-18 साल से कम उम्र वाले।

'