Today Breaking News

बैलेट बॉक्स की तरह होगी कोविड वैक्सीन की सुरक्षा व्यवस्था

गाजीपुर न्यूज़ टीम, लखनऊ. उत्तर प्रदेश के डीजीपी एचसी अवस्थी ने कोविड-19 के टीकाकरण के दौरान सुरक्षा प्रबंधों के संबंध में विस्तृत कार्ययोजना जारी की है। वैक्सीन के भंडारण स्थल की सुरक्षा चुनाव के बाद बैलेट बॉक्स की सुरक्षा की तर्ज पर की जाएगी। भंडारण स्थल पर सुरक्षा कर्मियों के साथ ही फायर बिग्रेड की गाड़ियां भी रहेंगी। 

एडीजी कानून-व्यवस्था प्रशांत कुमार ने बताया कि वैक्सीन का वितरण और उसे गंतव्य तक पहुंचाए जाने की व्यवस्था में सुरक्षा घेरे में रहेगी। सभी जिलों के पुलिस कप्तानों को दिशा-निर्देशों के अनुसार टीकाकरण के दौरान सुरक्षा प्रबंध करने को कहा गया है। उन्होंने बताया कि पहले चरण में स्वास्थ्य कर्मियों का टीकाकरण किया जाना है।


दूसरे चरण में पुलिस कर्मियों का टीकाकरण कराए जाने की योजना है। डीजीपी मुख्यालय में तैनात एडीजी डॉ. एन. रविन्दर को इसके लिए नोडल अधिकारी बनाया गया है। वह पुलिस कर्मियों का 27 बिन्दुओं पर डाटा बेस तैयार करा रहे हैं। प्रदेश में 3.90 लाख के करीब पुलिसकर्मी हैं। 


 

'