Today Breaking News

अतीक अहमद के करीबी वदूद के अवैध मकान को पीडीए की जेसीबी ने ढहाया

गाजीपुर न्यूज़ टीम, प्रयागराज. माफिया अतीक अहमद के एक और करीबी वदूद पुत्र गुलफुल के कौशांबी जनपद में पिपरी इलाके के बजहा गांव स्थित मकान पर प्रयागराज विकास प्राधिकरण ने ध्वस्तीकरण की कार्रवाई की। इस दौरान वहांं भीड़ लगी तो पुलिस बल ने सबको हटाया। दोपहर बाद तक मकान को पूरी तरह ढहा दिया गया। कार्रवाई के दौरान प्रयागराज के साथ ही कौशांंबी जनपद की भी पुलिस फोर्स मौजूद रही। 

अतीक के खास करीबियों में था गुलफुल

कई बार ग्राम प्रधान रह चुका गुलफुल माफिया अतीक अहमद के खास करीबियों में शामिल था। वह अतीक अहमद के इंटर स्टेट गैंग का भी सदस्य रहा है। उसके खिलाफ धूमनगंज सहित कई थानों में आपराधिक मुकदमे दर्ज हैं। राजू पाल हत्याकांंड में भी उसे नामजद किया गया था। दो महीेेेने पहले कोरोना वायरस के संक्रमण से उसकी मौत हो गई थी।  पीडीए के अधिकारियों नेे बताया कि पिपरी के बजहा गांव में गुलफुल के पुत्र वदूद ने पांच सौ वर्ग गज में दो मंजिला आलीशान मकान बनाया लेकिन उसका नक्शा नहींं पास कराया।       

भीड़ जुटी तो पुलिस बल ने हटाया 

बजहा गांव प्रयागराज के पीपल गांव के बगल में है। मकान का नक्शा पास ना होने के कारण प्रयागराज विकास प्राधिकरण की टीम ने भारी पुलिस फोर्स की मौजूदगी में ध्वस्त करने की कार्रवाई शुरू की है। मकान गिराने के पहले अधिकारियों ने वदूद के परिवार को मकान खाली करने के लिए करीब आधे घंटे का समय दिया। सारा सामान बाहर निकाल लिए जाने के बाद पीडीए की जेसीबी ने ध्वस्तीकरण शुरू कर दिया। दोपहर बाद तक मकान को पूरी तरह से गिरा दिया गया। पीडीए की कार्रवाई के दौरान गांव वाले जुट गए थे जिन्हें पुलिस ने हटाया। उल्लेखनीय है कि ऑपरेशन माफिया के तहत अहमदाबाद जेल में बंद अतीक अहमद के चकिया स्थित निवास समेेेत उनके अन्य करीबियों अब्बास, आबिद, फरहान, अकबर आदि के अवैध निर्माण को ध्वस्त किया जा चुका है। इसके साथ ही ज्ञानपुर के विधायक विजय मिश्र, पूर्व ब्लाक प्रमुख चाका दिलीप मिश्र, जावेद उर्फ पप्पू गंजिया, गैंगस्टर बच्चा पासी और राजेश यादव के भी अवैध मकान समेेेत अन्य निर्माण को पीडीए ने ध्वस्त कर दिया है।  पीडीए और पुलिस की यह संयुक्त कार्रवाई अभी जारी रहेगी। 

 
 '