Ghazipur: कामाख्या देवी के दर्शन और पूजन कर श्रद्धालुओं ने किया नव वर्ष का स्वागत
गाजीपुर न्यूज़ टीम, गाजीपुर. मां कामाख्या देवी मन्दिर में नए साल बड़ी संख्या में श्रद्धालु पहुंचे। लोगों ने मां कामाख्या देवी के दर्शन पूजन कर नूतन वर्ष का स्वगात किया। साथ ही साधू-संतों का आर्शीवाद लेकर राष्ट्र के सुख समृद्धि की कामना की।
इसके अलावा मन्दिर के आस पास बैठे दीन-हीनों को दान दक्षिणा देकर पुण्य लाभ प्राप्त किया। नव वर्ष के उपलक्ष्य पर मनोकामनाओं की पूरक माता रानी के दर्शन को आये दूर दूर से श्रद्धालु देवी माता के मंदिर पर फूलों से विशेष श्रृंगार कर नारियल और चुंनरी चढाये।दूर दराज से आये लोगो ने तो मंदिर परिसर में बाटी चोखा बनाकर खाये और इसे पिकनिक का रुप भी दे दिये। हजारो की संख्या में आये श्रद्धालुओं ने कतारबद्ध होकर मातारानी के दर्शन किये।मौके पर पुलिस प्रशासन भी मुस्तैद दिखी।