Today Breaking News

बीएचयू गेट पर कोरोना संक्रमित का शव रखकर प्रदर्शन, कई थानों की पुलिस मौके पर

गाजीपुर न्यूज़ टीम, वाराणसी. बीएचयू गेट पर उस समय हड़कंप मच गया जब कोरोना पॉजिटिव मरीज के निधन के बाद पीपीई किट में लिपटा शव परिजनों ने रखकर प्रदर्शन शुरू कर दिया। दरअसल बीएचयू अस्पताल में इलाज के दौरान कोरोना से मौत के बाद पोस्टमार्टम हाउस से शव लेकर निकले परिवारीजनों ने सिंहद्वार पर शव रखकर धरना देना शुरू कर दिया। मृतक के कोरोना संक्रमित होने की जानकारी के बाद पुलिस फोर्स भी मौके पर पहुंच गई। वहीं जानकारी होने के बाद कई थानों की पुलिस बल पहुंची और शव को हटाकर अंतिम संस्‍कार करने की अपील की। परिजनों के अनुसार कोरोना वायरस के कारण ही शव को मर्चरी में रखा गया था। वहां से शव को परिजनों को पीपीई किट में करके दिया गया। जबकि मृतक के कोरोना संक्रमित होने की वजह से मौत की जानकारी होने के बाद लोग गेट से भाग खड़े हुए।

वहीं प्रदर्शन के दौरान छात्र और मृतक के परिजनों की मांग के अनुसार सीओ भेलूपुर पत्रक लेकर शव को भेजने जा रहा था। इसी बीच एक छात्र और मृतक के एक रिश्तेदार ने पुलिस से दुर्व्यवहार और गाली गलौज शुरू कर दिया जिसके बाद पुलिस और छात्रों के बीच झड़प और हाथपाई शुरू हो गई। इस दौरान पुलिस ने एक युवक को हिरासत में भी लिया है। हालांकि, काफी देर तक जिच के बाद बीएचयू सिंह द्वार खोल दिया गया।


कपसेठी थाना क्षेत्र सरोवा आकोड़ा निवासी बच्चन लाल का 14 वर्षीय पुत्र आकाश 31 दिसंबर को खेत की मेड़ पर फिसलकर गिर गया। जिसके कारण उसके कमर में चोटें आ गयी आईंं। जिसको लेकर धौकलगंज  बाजार में डॉ. एस बी पटेल जो कि हड्डी के डॉक्टर हैं वहां लेकर गए। परिजनों के साथ डॉक्टर एमआरआई जांच के लिए लंका स्थित डायग्नोस्टिक सेंटर पहुंचे। जहां एमआरआई से पहले इंजेक्शन लगाया गया। एमआरआई में लड़के को हिचकी आ रही थी तो जांच नहींं हो पाया। कोरोना संदिग्ध होने पर सिटी स्कैन और एक्सरे हुआ जिसमेंं कोरोना पाया गया और कुछ देर बाद वहीं मौत हो गयी। वहीं डॉक्टर से बात करने के बाद परिवार वाले शव लेकर चले गए।


गांव पहुंचकर 112 नंबर पर फोन के बाद शिकायत किये तो पुलिस लेकर लंका स्थित डायग्नोस्टिक सेंटर पहुंची।जहांं परिजनों ने इंजेक्शन से मौत का आरोप लगाया। मौके पर पहुंची पुलिस ने बातचीत के बाद शव का पोस्टमार्टम कराने का निर्णय लिया और मर्चरी में शव रख दिया गया। शुक्रवार को पोस्टमार्टम के लिये शव गया तो डॉक्टर ने कारण जानने के बाद शव को कोरोना जांच कराने के लिए वापस कर दिया। शनिवार को लंका थाने का सिपाही शव लेकर पोस्टमार्टम हाउस जा रहा था जहां परिवार वालों के साथ मिलकर कुछ छात्र शव पुलिस से छीनकर बीएचयू गेट पर धरने पर पहुंच गए। सूचना पर लंका पुलिस पहुंची लेकिन परिजन शव उठाने को तैयार नहीं हुए। मृतक बच्चे के पिता बच्चन मुकदमा दर्ज कर गिरफ्तारी की मांग कर रहे हैं। वहींं कुछ देर बाद बीएचयू के छात्र सिंह द्वार को बंद करके हंगामा शुरू कर दिए।

 
 '