Ghazipur: सुखबीेर एग्रो के प्रदूषण को लेकर अखिल भारतीय क्षत्रिय महासभा युवा ने NH-29 पर किया चक्काजाम
गाजीपुर न्यूज़ टीम, गाजीपुर. अखिल भारतीय क्षत्रिय महासभा युवा गाजीपुर के युवा जिला अध्यक्ष राजकुमार सिंह के नेतृत्व में संगठन व ग्रामीण द्वारा नंदगंज थाने के अंतर्गत फतेउल्लाहपुर ग्राम सभा के पास रजादी पर सुखबीर एग्रो के प्रदूषण को लेकर एनएच-29 को जाम कर दिये।
जाम के सूचना पर नंदगंज थाना सहित कोतवाली पुलिस और सदर सीओ ओजस्वी चावला मय फोर्स मौके पर पहुंच कर जाम हटाने में जुटे। लेकिन लोग जाम स्थल पर अड़े रहे और मौके पर सदर एसडीएम को बुलाने पर अड़े रहे।कुछ देर बाद एसडीएम भी मौके पर पहुंचे जहां पर लोगों की बातों को सुना तथा यह आश्वासन दिया कि इनको बहुत जल्द ही संवैधानिक तरीके से नोटिस जारी कर कोर्ट में बुलाया जाएगा तथा प्रदूषण से संबंधित एग्रीमेंट एवं सारे डॉक्यूमेंट को तलब किया जाएगा और उसके पश्चात इनके ऊपर कार्रवाई करते हुए प्रदूषण को बंद कराया जाएगा तथा प्रदूषण विभाग के अधिकारियों को भी तलब कर उनके खिलाफ कार्रवाई की जाएगी।
इस मौके पर जिलाध्यक्ष राजकुमार सिंह ने बताया कि जनपद के ग्रामसभा फत्तेउल्लाहपुर में स्थित सुखवीर एग्रो एनर्जी लि0 से निकलने वाले धुएं व राख की वजह से कारखाने से 10 कि0मी0 क्षेत्रफल में प्रदुषण के कारण लोगों का जीवन अस्थ-व्यस्थ हो चुका है, इसकी वजह से तो कई लोगों की ऑखों की रोशनी जा चुकी है। एवं सांस लेने की वजह से लोगों के फेफड़े तक खराब हो चुके है। इसकी वजह से लोगों को दवा पर काफी पैसा खर्च करना पड़ रहा है। आस-पास के गॉव के किसान जो कि सब्जी की खेती बड़ी पैमाने पर करते है, लेकिन धुयें में राख उड़ने की वजह से खेती चौपट हो चुकी है।किसान की लागत भी नही आ पा रही है। जिससे किसान काफी आहत है। और कारखाने में निकलने वाली राख को रोड के किनारे जहॉ तहॉ अपनी मन माफिक उसको फेक दिया जाता है और जब भी हवाये चलती है। वह राख उड़ करके लोगों की आँख में पड़ जाती है।निकलने वाली धुये की राख की वजह से लोगों को घर के अन्दर रहना, खाना, सोना, उठना- बठना भी दुर्लभ हो चुका है।
इससे पूर्व में भी कई बार स्थानीय लोगों द्वारा एवं समाजिक संस्थाओं द्वारा आवाज उठाई गई, लेकिन उनकी आवाज दबा दी जाती है। लेकिन अब यह चीज बर्दाश्त से बाहर हो चुकी है। क्योंकि इस प्रदूषण की वजह से आने वाली पीढ़ियों के ऊपर भी खतरा मण्डरा रहा है। इस मौके पर बृजेश, सुमित, मनोज, रघु राम राज एवं ग्राम सभा के आसपास के किसान शामिल रहे।