Ghazipur: अप्रैल से पूर्वांचल एक्सप्रेस-वे पर वाहन पकड़ेंगे रफ्तार- अवनीश कुमार अवस्थी
गाजीपुर न्यूज़ टीम, गाजीपुर. मार्च में पूर्वांचल एक्सप्रेस-वे पर आवागमन शुरू करने के साथ ही एक्सप्रेस-वे पर सुरक्षा के बंदोबस्त की तैयारी भी शुरू कर दी गई है। शनिवार को एक्सप्रेस-वे के कार्य के निरीक्षण और प्रगति की समीक्षा के लिए आजमगढ़ पहुंचे यूपीडा के मुख्य कार्यपालक अवनीश अवस्थी के सामने सभी कार्यदाई संस्थाओं ने एक्सप्रेस-वे का कार्य हर हाल में 31 मार्च से पहले पूरा कर लेने का दावा किया। अवनीश अवस्थी ने जिला प्रशासन को एक्सप्रेस-वे पर बनने वाली चौकियों और पीआरबी की तैनाती स्थल को चिह्नित कर प्रस्ताव भेजने के निर्देश दिए।
लखनऊ के चांद सराय से गाजीपुर के हैदरिया तक बनने वाले पूर्वांचल एक्सप्रेस-वे को आवागमन के लिए मार्च में खोलने की घोषणा मुख्यमंत्री ने एक पखवाड़े पूर्व जनपद में की थी। शनिवार को कार्य की प्रगति की जांच के लिए यूपीडा के मुख्य कार्यपालक और अपर मुख्य सचिव अवनीश अवस्थी जनपद पहुंचे।
उन्होंने पूर्वांचल एक्सप्रेस-वे पर सेहदा से किशुनदासपुर के बीच में बन रहे अंडरपास का निरीक्षण किया। इसके साथ ही अधिकारियों के साथ प्रगति की समीक्षा की। बातचीत में उन्होंने बताया कि एक्सप्रेस वे के लिए मिट्टी की समस्या हल हो चुकी है। इसके लिए उन्होंने जिला प्रशासन को धन्यवाद दिया।
एक्सप्रेस-वे का कार्य सुचारू रूप होने में सहयोग सुनिश्चित करने के लिए एनटीपीसी को भी धन्यवाद दिया। समीक्षा में कार्यदाई संस्थाओं ने दावा किया कि 31 मार्च तक एक्सप्रेस-वे का कार्य हर हाल में पूरा कर लिया जाएगा। एक्सप्रेस-वे पर कुल 12 स्ट्रक्चर का निर्माण होना है। इसमें चार पर कार्य तेजी से चल रहा है। अवनीश अवस्थी ने एक्सप्रेस-वे पर बनने वाले हाईवे चौकियों और पीआरवी वैन की तैनाती के लिए स्थल चयनित करके उसका प्रस्ताव भेजने के लिए भी निर्देश दिए।
अप्रैल के अंतिम सप्ताह से पूर्वांचल एक्सप्रेस-वे पर दौड़ेंगे वाहन
आजमगढ़ के बाद गाजीपुर पहुंचे अपर मुख्य सचिव गृह एवं मुख्य कार्यपालक अधिकारी (यूपीडा) अवनीश कुमार अवस्थी का उड़न खटौला शनिवार को धरवारकला स्थित निर्माणाधीन सिक्स लेन पर उतरा। करीब एक घंटे तक सड़क निर्माण में लगी कार्यदायी संस्था के गेस्ट हाउस में अधिकारियों के साथ समीक्षा की। साथ ही पत्रकार वार्ता में उन्होंने बताया कि अप्रैल माह के अंतिम सप्ताह तक लखनऊ से हैदरिया तक का सफर एक्सप्रेस-वे पर शुरू हो जाएगा।