Today Breaking News

Ghazipur: अवैध कट्टा व जिन्दा कारतूस के साथ युवक गिफ्तार

गाजीपुर न्यूज़ टीम, गाजीपुर. नंदगंज पुलिस ने कमलेश राजभर पुत्र प्रह्लाद राजभर निवासी दलीप राय पट्टी थाना सादात को कट्टा व कारतूस के साथ गिफ्तार कर जेल भेज दिया है।

पुलिस अधीक्षक के निर्देश पर त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव व त्योहारों के दृष्टिगत चलाये जा रहे अभियान के तहत उपनिरीक्षक शिवपूजन बिन्द अपने सहयोगी कांस्टेबल विनय कुमार, महिला कांस्टेबल नेहा अग्रहरी के साथ क्षेत्र भ्रमण पर निकले थे। इस दौरान नंदगंज पूर्वी रेलवे क्रासिंग के पास एक व्यक्ति संदेहास्पद लगा। पुलिस को गाड़ी धीमा करता देख युवक भागने लगा। उपनिरीक्षक शिवपूजन बिन्द ने उसे दौड़ाकर दबोच लिया। थाने लाकर तलाशी लेने पर उसके कमर से एक कट्टा व दो कारतूस बरामद किया गया। पूछताछ में उसने अपना नाम कमलेश राजभर निवासी थाना सादात बताया। थानाध्यक्ष सत्येन्द्र राय ने बताया कि युवक मनबढ़ किस्म का है। अक्सर लोगों के साथ मारपीट करता रहता है। लोग इससे खौफजदा थे। इसके खिलाफ कई मुकदमे दर्ज हैं।


 
 '