Today Breaking News

Ghazipur: नाबालिग लड़की को बहला- फुसलाकर भगाने वाला अभियुक्त गिरफ्तार, अपहृता बरामद

गाजीपुर न्यूज़ टीम, गाजीपुर. ग्राम रघुनाथपुर थाना रसड़ा जनपद बलिया की एक नाबालिग लड़की अपनी नानी के घर ग्राम असावर थाना करीमुद्दीनपुर में रहती थी। जिसको दिनांक 18 फरवरी 2021 को एक युवक संदीप कुमार गौतम पुत्र रमेश गौतम निवासी ग्राम रघुनाथपुर थाना रसड़ा जनपद बलिया द्वारा बहला-फुसलाकर भगा ले गया था। 

परिजनों की तहरीर पर थाना करीमुद्दीनपुर मुकदमा अपराध संख्या 48/21 धारा 363 भा0द0वि0 पंजीकृत कर अभियुक्त की गिरफ्तारी व अपहृता की बरामदगी हेतु पुलिस अधीक्षक गाजीपुर द्वारा दिए गए निर्देश तथा अपर पुलिस अधीक्षक ग्रामीण एवं क्षेत्राधिकारी मोहम्मदाबाद के कुशल निर्देशन में थाना प्रभारी करीमुद्दीनपुर व चौकी प्रभारी असावर भूपेंद्र कुमार मय हमराह पुलिस बल के लगातार दबिश दी जा रही थी। पुलिस टीम द्वारा लगातार प्रयास से दिनांक 23-3- 2021 को समय 6:50 बजे बखरीयाडीह  बांध पर मुखबिर की सूचना से अपहृता को बरामद किया गया तथा अभियुक्त को गिरफ्तार किया गया। अभियुक्त को गिरफ्तार करने के उपरांत मुकदमा उपरोक्त में धारा 366, 376 भादवि व 3/4 पाक्सो एक्ट की वृद्धि करते हुए नियमानुसार विधिक कार्यवाही की जा रही है। गिरफ्तार करने वाली टीम में थानाध्यक्ष रामनेवास थाना करीमुद्दीनपुर,  उ0नि0 भूपेन्द्र कुमार प्रभारी चौकी असावर करीमुद्दीनपुर, का0 दिलीप कुमार, म0का0 सनोज शाह थाना करीमुद्दीनपुर गाजीपुर थे।


 
 '