Today Breaking News

Ghazipur Corona Update: दो दिन में मिले 13 कोरोना संक्रमित मरीज, मचा हडकंप

गाजीपुर न्यूज़ टीम, गाजीपुर. जिले में कोरोना का संक्रमण का प्रसार बढ़ गया है। मंगलवार को तीन संक्रमित मरीज मिले, जबकि बीते सोमवार को दस संक्रमित मरीज मिले थे। संक्रमित मरीजों की संख्या में लगातार इजाफा होने के कारण स्वास्थ्य विभाग सैंपल जांच कराने में जुटा है। वहीं लोगों से कोविड-19 के लिए जारी गाइडलाइन का पालन करने की अपील कर रहा है। संक्रमित मरीजों के परिजनों सैंपल जांच के लिए मेडिकल टीम बीएचयू भेज दिया है। वहीं इनके संपर्क में आने वाले संदिग्धों को चिंहित करने के लिए सर्वे टीम को एसीएमओ ने निर्देशित कर दिया है।

स्वास्थ्य विभाग की ओर से कोरोना के संक्रमण के प्रसार को रोकने के लिए लगातार जागरुकता अभियान चलाया जा रहा है। संक्रमित मरीजों के संपर्क में आने वाले संदिग्धों को चिंहित करने में स्वास्थ्य विभाग की टीम जुटी हुई है। अबतक तीन लाख 23 हजार 271 संदिग्ध मरीजों का सैंपल की जांच की गई है, जिसमें तीन लाख 16 हजार 23 मरीजों की रिपोर्ट नेगेटिव आई है। जिले में कुल संक्रमितों की संख्या 5337 हो गई है। जिसमें 66 मरीजों की चिकित्सकों की निगरानी में इलाज चल रहा है। जबकि 5179 मरीज अस्पताल से ठीक होकर वापस अपने घर पहुंच गए हैं। वहीं इलाज के दौरान 92 लोगों की जान भी जा चुकी है। कोरोना के नोडल व एसीएमओ डा. उमेश कुमार ने बताया कि मंगलवार को तीन मरीज संक्रमित मिले, जबकि सोमवार दस मरीज संक्रमित मिले थे। संक्रमणमुक्त करने के लिए लोगों को घरों से निकलने से पूर्व मास्क जरुर पहनना चाहिए। वहीं बाजार में उचित दूरी का पालन करना चाहिए। संक्रमण के प्रसार को रोकने के सावधानी बरतना जरूरी है।

'