Today Breaking News

Ghazipur: राजकीय महिला स्नातकोत्तर महाविद्यालय के मेधावी छात्राओं को किया गया सम्मानित

गाजीपुर न्यूज़ टीम, गाजीपुर. राजकीय महिला स्नातकोत्तर महाविद्यालय के 43वें वार्षिकोत्सव समारोह के दौरान मेधावी एवं सर्वोच्च अंक प्राप्त छात्राओं को पुरस्कृत किया गया। 

प्राचीन इतिहास से आराधना यादव, अर्थशास्त्र से साधना वर्मा, शिक्षा शास्त्र से पूजा विश्वकर्मा, अंग्रेजी से श्वेता सिंह, गृह विज्ञान से नाजिया उबैद, राजनीति शास्त्र से अर्चना एवं हिदी से रेनू यादव को स्नातकोत्तर एमए में सर्वाधिक अंक प्राप्त करने पर प्रमाण पत्र एवं मेडल प्रदान किया गया। इसी प्रकार कला संकाय में सर्वाधिक अंक प्राप्त करने वाली छात्रा विनीता चौधरी एवं विज्ञान संकाय में सर्वाधिक अंक प्राप्त करने वाली शांभवी पांडेय को महाविद्यालय द्वारा विशेष रूप से सम्मानित किया गया। महाविद्यालय की सामान्य ज्ञान प्रतियोगिता में प्रथम स्थान पाने पर कल्याणी राय, द्वितीय स्थान पर वंदना यादव एवं तृतीय स्थान पर श्रेया राय को सम्मानित किया गया। 


जबकि वाद-विवाद प्रतियोगिता में सौम्या मिश्रा को प्रथम, वंदना यादव को द्वितीय एवं जयति जैन को तृतीय स्थान पाने पर महाविद्यालय द्वारा मेडल एवं प्रमाण पत्र द्वारा सम्मानित किया गया। शिक्षणेत्तर गतिविधियों में राष्ट्रीय सेवा योजना की बेस्ट कैडेट का पुरस्कार सोनी कुशवाहा को, प्रज्ञा रेंजर्स का शिवानी गुप्ता को तथा एनसीसी की बेस्ट कैडेट का पुरस्कार तैयबा जहां को प्रदान किया गया। पुरस्कार के तहत अशोक चंद्र सिंह मेधा अनुकंपा पुरस्कार बीए तृतीय वर्ष की छात्रा कुमारी कुमकुम को प्रदान किया गया। महाविद्यालय की ओर से सर्जना सम्मान के तहत डा. संगीता एवं हरेंद्र यादव को सम्मानित किया गया, जबकि विशिष्ट सम्मान के तहत शिवम सिंह कनिष्ठ सहायक एवं मनोज रावत चतुर्थ श्रेणी कर्मचारी को सम्मानित किया गया।

'