Today Breaking News

Ghazipur: तीन बदमाश गिरफ्तार, चार असलहा बरामद

गाजीपुर न्यूज़ टीम, गाजीपुर. जिले में अपराधियों के खिलाफ चल रहे अभियान में नंदगंज पुलिस ने रविवार रात में तीन बदमाशों को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने उनके कब्जे से चार असलहा और कारतूस बरामद किए। तीनों को थाने लाकर पूछताछ की गई और क्षेत्र में उनकी आपराधिक गतिविधियों का ब्यौरा भी जुटाया गया। जानकारी के बाद पुलिस ने सभी के खिलाफ केस दर्ज कर उन्हें कोर्ट में पेश किया। जहां से तीनों को जेल भेज दिया गया।

एसपी सिटी गोपीनाथ सोनी ने बताया कि नंदगंज थाना पुलिस ने दबिश देकर दवोपुर हाईवे तिराहा के पास से रविवार की देर रात तीन बदमाशों को गिरफ्तार किया। उनके पास से चार असलहा और कारतूस बरामद किया। थानाध्यक्ष सत्येन्द्र कुमार राय के साथ पुलिस टीम शांति व्यवस्था के मद्देनजर रात में गश्त पर थी। रात पौने 10 बजे दवोपुर हाईवे तिराहे के पास से तीन बदमाशों को गिरफ्तार किया गया। उनके पास से एक 12 बोर का तमंचा, एक कारतूस, 315 बोर का दो तमंचा, दो कारतूस, 32 बोर का एक पिस्टल और एक कारतूस बरामद किया। एसओ ने बताया कि गिरफ्त में आए अभियुक्त नंदगंज थाना क्षेत्र के सहेड़ी निवासी दीपक पाल, यहीं के छोटू बिंद और इसी थाना क्षेत्र के रामपुर बंतरा निवासी मन्नू कुमार हैं। उक्त अभियुक्त आगामी त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव में शांतिभंग करने की फिराक में थे। संबंधित धाराओं में अभियुक्तों का चालान कर दिया गया। गिरफ्तार करने वाली टीम में उपनिरीक्षक सुरेन्द्र नाथ सिंह, हेड कांस्टेबल धर्मेदेव चौहान, हेड कांस्टेबल आरिफ खां, कांस्टेबल धीरज राव, और महिला कांस्टेबल पूजा कनौजिया शामिल थी।


'