Today Breaking News

यूपी बोर्ड की उत्तरपुस्तिकाओं पर अंकित होगा कोड, सख्ती से टूटेगी नकल माफियाओं की कमर

गाजीपुर न्यूज़ टीम, गाजीपुर. यूपी बोर्ड के हाईस्कूल व इंटरमीडिएट की परीक्षा में इस बार और कड़ाई रहेगी। इसके लिए माध्यमिक शिक्षा परिषद ने इस बार भी उत्तरपुस्तिकाओं पर कोड अंकित कराने की व्यवस्था की है। परीक्षार्थियों को परीक्षा के दौरान मिलने वाली उत्तरपुस्तिका पर अलग-अलग कोड अंकित होगा। इसके साथ ही केंद्रों पर वायस रिकार्डर भी लगाए जाएंगे। दरअसल, उत्तरपुस्तिकाओं के बदलने की शिकायत पिछली परीक्षाओं में शासन तक पहुंची थी, इस पर एसटीएफ को लगाकर शासन ने माफियों पर अंकुश लगाने का प्रयास किया था। बीते साल की परीक्षा में कोड व्यवस्था से  नकल रोकने का प्रयास सफल रहा। इसी वजह से इसे इस बार की परीक्षा में भी लागू किया जाएगा।

बोर्ड की परीक्षाएं अप्रैल माह से शुरू होंगी। इसके लिए केंद्र निर्धारण के साथ ही यहां मुकम्मल व्यवस्थाएं की जा रहीं हैं। माध्यमिक शिक्षा परिषद इस बार की परीक्षा में वायस रिकार्डर से नकल तो कोड से उत्तरपुस्तिकाओं की हेराफेरी रुकेगी। विभाग के मुताबिक, रजिस्टर में रोल नंबर उत्तरपुस्तिका के कोड के साथ अंकित किया जाएगा। इससे किसी संदेह की स्थिति में रजिस्टर से मिलान कर गड़बड़ी पकड़ी जा सकेगी। कोङ्क्षडग व्यवस्था से उत्तरपुस्तिका को बदलना संभव नहीं होगा। नकल पर अंकुश लगाने के लिए परिषद इससे पहले हरेक परीक्षा केंद्र के कमरों में सीसीटीवी कैमरा अनिवार्य कर चुका है। इस बार दो सीसीटीवी कैमरे प्रत्येक कक्ष में लगाए जाएंगे। मकसद यह कि एक के खराब होने पर दूसरा चालू रहेगा। कोड अंकित उत्तरपुस्तिकाएं परीक्षा केंद्रों में भेजी जाएंगी।

'