Ghazipur: सैदपुर कोतवाली में महिला चौकी का उद्घाटन
गाजीपुर न्यूज़ टीम, गाजीपुर. अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस पर सोमवार को स्थानीय कोतवाली क्षेत्र की महिलाओं के लिए कारगर पहल की गई। कोतवाली में महिला रिपोर्टिंग चौकी का शुभारंभ किया गया। उद्घाटन मुख्य अतिथि एनजीओ संचालिका ज्योति देवी ने फीता काटकर एवं नारियल फोड़कर किया। प्रथम महिला चौकी इंचार्ज के रूप में रेनू कुमारी ने कार्यभार ग्रहण किया।
सीओ राजीव द्विवेदी व कोतवाल राजीव सिंह की मौजूदगी में आयोजित महिला रिपोर्टिंग चौकी के उद्घाटन समारोह में महिलाओं ने खुलकर अपने विचार रखे। ज्योति देवी ने कहा कि वर्तमान में सरकार द्वारा महिलाओं की सुरक्षा को लेकर तमाम कदम उठाए गए हैं। 1090, 112, मिशन शक्ति के लिए प्रत्येक कोतवाली में महिलाओं के लिए अलग से हेल्प डेस्क और अब महिला चौकी खुलने से महिलाओं को काफी सहूलियत होगी। पुरुष पुलिस अधिकारियों के सामने महिलाएं अपनी बात खुलकर नहीं कह पाती हैं। अब चौकी खुलने से वे महिला चौकी इंचार्ज के सामने अपनी बातें रख सकेंगी। भाजपा नेता मीरा श्रीवास्तव ने सरकार द्वारा उठाए गए इस कदम की सराहना की। पूर्व चेयरमैन शीला सोनकर ने कहा कि अब महिलाएं सीधे अपनी शिकायत यहां दर्ज करा सकेंगी। क्षेत्राधिकारी राजीव सिंह ने कहा कि वर्तमान परिवेश में हर क्षेत्र में महिलाएं पुरुषों के साथ कंधा से कंधा मिलाकर चल रही हैं। सरकार का इनकी सुरक्षा पर विशेष ध्यान है। इस मौके पर भाजपा नेता पूनम मौर्या, उद्योग व्यापार समिति के अध्यक्ष विकास बरनवाल, सभासद राजकुमार वर्मा, सभासद प्रतिनिधि संतोष सोनकर, आकाश पांडेय आदि थे। दो विकासखंड में 50 बालिकाएं को बांटी साइकिल