Today Breaking News

यात्रीगण ध्यान दें! अगले आदेश तक के लिए लोकल रूट पर चलने वाली 18 प्रमुख ट्रेनें निरस्त

गाजीपुर न्यूज़ टीम, गोरखपुर. कोरोना वायरस के बढ़ते संक्रमण के बीच रेलवे प्रशासन ने लोकल रूट पर चलने वाली लखनऊ-पाटलीपुत्र और गोरखपुर-मैलानी एक्सप्रेस सहित 18 ट्रेनों को 21 अप्रैल से निरस्त कर दिया है। दरअसल, इन ट्रेनों को यात्री नहीं मिल रहे थे। यह सभी ट्रेनें घाटे में चल रही थीं। कुछ ट्रेनों में तो गोरखपुर से एक दर्जन टिकट भी बुक नहीं हो पा रहे थे। एक दिन तो एक भी टिकट बुक नहीं हुआ था। अन्य ट्रेनों का संचालन जारी रहेगा।

घाटे में चल रही थी यह सभी ट्रेनें, नहीं मिल रहे थे पर्याप्त यात्री

पूर्वोत्तर रेलवे के मुख्य जनसपंर्क अधिकारी पंकज कुमार सिंह के अनुसार यह ट्रेनें अगले आदेश तक निरस्त की गई हैं। परिचालनिक कठिनाइयों और पर्याप्त यात्री संख्या न होने के चलते इन ट्रेनों को निरस्त करने का निर्णय लिया गया है। कुछ ट्रेनों की आवृत्ति में कमी की गई है तो कुछ रास्ते में रोककर चलाई जाएंगी। मुख्य जनसंपर्क अधिकारी के अनुसार वाराणसी मंडल के कादीपुर-सारनाथ स्टेशन के बीच 22 अप्रैल को तथा


शाहबाजकुली-गाजीपुर सिटी के बीच 27 अप्रैल को अंडरपास निर्माण के लिए कुछ ट्रेनों का संचालन प्रभावित किया गया था। लेकिन अब इन तिथियों में ट्रेनों का संचालन पूर्व निर्धारित मार्ग और ठहराव के आधार पर जारी रहेगा। निर्माण से संबंधित कार्य स्थगित कर दिए गए हैं।


यह ट्रेनें हुईं निरस्‍त

  • 05085 मैलानी- लखनऊ जंक्शन
  • 05086 लखनऊ जंक्शन- मैलानी
  • 05093 गोरखपुर-सीतापुर स्पेशल
  • 05094 सीतापुर-गोरखपुर स्पेशल
  • 05373 गोण्डा-बाराबंकी स्पेशल
  • 05374 बाराबंकी-गोण्डा स्पेशल
  • 05141 सीवान-गोरखपुर स्पेशल
  • 05142 गोरखपुर-सीवान स्पेशल
  • 05009 गोरखपुर-मैलानी स्पेशल
  • 05010 मैलानी-गोरखपुर स्पेशल
  • 05104 मंडुवाडीह-गोरखपुर स्पेशल
  • 05103 गोरखपुर-मंडुवाडीह स्पेशल
  • 05105 छपरा-नौतनवा स्पेशल ट्रेन
  • 05106 नौतनवा-छपरा स्पेशल ट्रेन
  • 05114 छपरा कचहरी-गोमतीनगर
  • 05113 गोमतीनगर-छपरा कचहरी
  • 05080 गोरखपुर-पाटलीपुत्र स्पेशल
  • 05079 पाटलीपुत्र-गोरखपुर स्पेशल।

'