Today Breaking News

वाराणसी में 22 टन आई ऑक्सीजन, कोरोना के बढ़ते मामलों के बीच ऑक्सीजन की खपत दोगुना

गाजीपुर न्यूज़ टीम, वाराणसी. कोरोना के बढ़ते मामलों के बीच अस्पतालों में आक्सीजन की खपत भी बढ़ गई है। यही वजह है कि इसकी आवक भी बढ़ा दी गई है। बीएचयू के सर सुंदरलाल अस्पताल से लेकर अन्य अस्पतालों में भी ऑक्सीजन की कमी नहीं हो इसके लिए प्रशासन ने तैयारी की है। इसके तहत सोमवार एवं मंगलवार को 22 टन ऑक्सीजन की दो खेप काशी में आई। वहीं बुधवार को 15 टन ऑक्सीजन यहां आने वाली है। 

सर सुंदलाल अस्पताल, बीएचयू का  शताब्दी सुपर स्पेशियलिटी कांप्लेक्स कोरोना का लेवल थ्री चिकित्सालय है। इस लिए यहां अधिकतर गंभीर मरीज ही आते हैं। बताया जा  रहा है यहां आने वाले मरीजों में से 50 फीसद को ऑक्सीजन चढ़ाने की जरूरत पड़ रही है। हालांकि यहां पर पिछले साल ही ऑक्सीजन की क्षमता तीन गुनी बढ़ा कर 3000 लीटर कर दी गई। इसलिए यहां पर ऑक्सीजन की कोई खास किल्लत नहीं है।


हालांकि, जिले के अन्य अस्पतालों में ऑक्सीजन की कमी को देखते हुए औद्योगिक ईकाइयों में ऑक्सीजन सप्लाई रोक दी गई है। साथ ही आवक भी बढ़ा दी गई है। ड्रग लाइसेंस अथॉरिटी के सहायक औषधि आयुक्त केजी गुप्ता ने बताया कि सोमवार को बरेली से एक ट्रक आया, जिए में 12 टन ऑक्सीजन थी। वहीं मंगलवार को नोएडा से 10 टन ऑक्सीजन की आवक हुई। इसके साथ ही बुधवार को बोकारों से 15 टन ऑक्सीजन आने वाली है।


 
 '