Today Breaking News

Ghazipur: जल्द ही मिलेगी जीवन रक्षक उपकरणों से सुसज्जित एंबुलेंस

गाजीपुर न्यूज़ टीम, गाजीपुर. कोरोना काल में लोगों की पीड़ा को दूर करने के लिए स्वास्थ्य विभाग के साथ स्वयंसेवी संस्थाए भी आगे आ रही हैं। ऐसी ही एक संस्था यूथ रूरल एंटरप्रेन्योर फाउंडेशन ने स्वास्थ्य विभाग को पत्र भेजकर स्वास्थ्य सुरक्षा संसाधनों से युक्त एक एंबुलेंस भेजने का काम किया है जो जगह-जगह कैंप लगाकर लोगों के इलाज के साथ ही कोविड-19 की भी जांच करने का काम करेगी। 

इसके अलावा फाउंडेशन इस महामारी से बचने के लिए वातावरण से ऑक्सीजन बनाने वाली ऑक्सीजन कंसंट्रेटर भेजने का भी काम कर रही है। जल्द ही स्वास्थ्य विभाग को यह बस उपलब्ध हो जाएगी। जिला प्रतिरक्षण अधिकारी एवं एसीएमओ डा. उमेश कुमार ने बताया कि हाल ही में उन्हें संस्था द्वारा पत्र प्राप्त हुआ है जिसमें फाउंडेशन द्वारा विभाग को डीप फ्रीजर जिसमें केमिकल रखा जाएगा, सेंट्रीफ्यूज मशीन जिसमें ब्लड की जांच की जाती है, ऑटो एनालाइजर मशीन, बायोकेमेस्ट्री एनालाइजर के साथ ही 7000 लीटर का ऑक्सीजन सिलेंडर, पोर्टेबल वेंटीलेटर, अल्ट्रासाउंड मशीन, एग्जामिनेशन ट्राली, ईसीजी मशीन, डिजिटल एक्स-रे मशीन, टेलीमेडिसिन के यंत्र, ऑक्सीजन मॉनिटर, बीपी, पल्स मशीन के साथ ही हृदय रोगियों के लिए कार्डियकस मशीन से सुसज्जित बस शुक्रवार तक जिले में पहुंचने की उम्मीद है। उन्होंने बताया कि यह बस विभाग को प्राप्त होते ही मुख्य चिकित्सा अधिकारी के निर्देश पर गांव-गांव जाकर लोगों की बीमारियों की जांच के साथ ही कोविड-19 की जांच और उससे बचाव की जानकारी देने का काम करेगी। संस्था के सीईओ सुनील सिंह ने बताया कि सभी उपकरणों से सुसज्जित होकर एंबुलेंस बृहस्पतिवार की रात तक गाजीपुर के मुख्य चिकित्सा अधिकारी कार्यालय तक पहुंच जाएगी। उन्होंने बताया कि इस एंबुलेंस के अलावा 100 ऑक्सीजन कंसंट्रेटर मशीन भी विभाग को उपलब्ध कराई जाएगी, जो वातावरण की हवा और बिजली की सहायता से ऑक्सीजन बनाती है और इस मशीन में ऑक्सीजन लेवल भी बताता रहता है।

'