Today Breaking News

दो अबोध बच्चों को ट्रैक पर छोड़कर ट्रेन से कटी महिला, पुलिस ने उठाया मासूमों को

गाजीपुर न्यूज़ टीम, बलिया. बिल्थरारोड रेलवे स्टेशन के प्लेटफार्म एक पर रविवार की शाम दादर (काशी) एक्सप्रेस से एक भिक्षाटन करने वाली करीब 38 वर्षीय अज्ञात महिला ने रेलवे ट्रैक पर दो बच्चों को छोड़ कट कर जान दे दी। जीआरपी पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए मऊ भेज दिया। 

दोनों अबोध बच्चे रुदल कुमार (5) व बंधन कुमारी (3) रेलवे ट्रैक पर ही बिलखते रहे। जीआरपी पुलिस ने रेलवे ट्रैक से हटाकर ढांढस बंधाया। वे अपना नाम पता तक सही नहीं बता पा रहे हैं। मुंबई-गोरखपुर काशी एक्सप्रेस ट्रेन के रविवार पांच बजे के करीब बिल्थरारोड रेलवे स्टेशन के प्लेटफार्म नंबर एक पर पहुंची। इसी बीच करीब 38 वर्षीय भिक्षा मांगने वाली महिला अपने दो मासूम बच्चों को लेकर प्लेटफार्म नंबर दो की तरफ से रेलवे ट्रैक पर उतर गईं। ट्रेन खुलते ही रेलवे ट्रैक पर बच्चों को छोड़ ट्रेन के नीचे घुस गई। इससे उसका शरीर दो भागो में कट गया।


 
 '