सपा नेता के खेत में फटा बम, जिला पंचायत सदस्य पर हमला का आरोप
गाजीपुर न्यूज़ टीम, प्रतापगढ़. प्रतापगढ़ में सपा जिला सचिव के खेत में विस्फोट होने से लहसुन की खोदाई कर रहे दो मजदूर जख्मी हो गए। वहीं भाजपा समर्थित जिला पंचायत उम्मीदवार ने खुद पर हमला करने का आरोप लगाया। घायल मजदूरों को जिला अस्पताल के डाक्टर ने प्रयागराज मेडिकल काॅलेज रेफर कर दिया है। पुलिस सपा नेता को हिरासत में लेकर पूछताछ कर रही है।
रानीगंज थाना क्षेत्र के मिर्जापुर चौहारी गांव में रहने वाले सपा जिला सचिव मो. शमीम के मकान के पीछे खेत में सोमवार दोपहर इलाके के आशीपुर गांव निवासी हरिेकेश (40) व चंद्रलाल (50) कुदाल से खोदाई कर लहसुन निकाल रहे थे। इसी बीच जमीन में रखे देसी बम में अचानक विस्फोट हो गया। इससे दोनों मजदूर गंभीर रूप से झुलस गए।
आरोप है कि विस्फोट होने के दौरान शिवगढ़ ब्लाक के द्वितीय सीट से जिला पंचायत उम्मीदवार नीरज मिश्र का प्रचार वाहन गुजर रहा था। आरोप है उनके वाहन पर पत्थर व डंडे से हमला भी किया गया। मामले की जानकारी पर रानीगंज विधायक अभय कुमार धीरज ओझा को हुई तो उम्मीदवार नीरज के साथ वह रानीगंज थाने पहुंचे। शिकायती पत्र देकर कार्रवाई की मांग की। पुलिस ने जांच शुरु करते हुए सपा जिला सचिव को उसके घर से हिरासत में लिया।
