Today Breaking News

Ghazipur: दुर्घटनाग्रस्त होते-होते बची दानापुर-सिकंदराबाद ट्रेन

गाजीपुर न्यूज़ टीम, गाजीपुर. गहमर, दानापुर से सिकंदराबाद जा रही दानापुर-सिकंदराबाद एक्सप्रेस रविवार को स्थानीय स्टेशन के पास दुर्घटनाग्रस्त होने से बाल-बाल बच गई। गहमर के पास तेज गति से आ रही ट्रेन से गाय टकरा गई। हालांकि लोको पायलट ने ट्रेन को किसी तरह से काबू में किया। हादसे से किसी प्रकार का नुकसान नहीं हुआ।

अपराह्न लगभग दो बजे पीडीयू जंक्शन की ओर जा रही सिकंदराबाद एक्सप्रेस गहमर स्टेशन के होम सिगनल पर तेज गति से आ रही थी। प्रत्यक्षदर्शियों के मुताबिक इसी बीच 81बी फाटक के पास एक गाय ट्रेन के सामने आ गई। लोको पायलट अगर ब्रेक लगाता तो ट्रेन दुर्घटना का शिकार हो जाती वहीं दूसरी पटरी पर मालगाड़ी गुजर रही थी।


ट्रेन की गति कम की, लेकिन तब तक गाय इंजन के ले-गार्ड से टकरा गई। ट्रेन गाय को घिसटते हुई स्टेशन के प्लेटफार्म दो तक पहुंच गई। इसके बाद ट्रेन को रोका गया। रेलवे कर्मियों ने किसी तरह से गाय को ट्रैक से बाहर निकाला। इस दौरान ट्रेन दस मिनट तक स्टेशन पर खड़ी रही। हादसे के बाद रेल कर्मियों ने गाय के शव को पटरी के किनारे ही रख दिया।

 
 '