Today Breaking News

Ghazipur: गांवों और कॉलोनी में हाटस्पाट के नाम पर खानापूर्ति

गाजीपुर न्यूज़ टीम, गाजीपुर. जिले में कोरोना संक्रमितों की संख्या में लगातार इजाफा हो रहा है। हालत यह है कि एक ही गांव में कई पॉजिटिव मिल रहे हैं। ऐसे में गांवों और कॉलोनी को हाटस्पाट तो घोषित किया गया है, लेकिन हकीकत में यहां खानापूर्ति की जा रही है। 

कंटेनमेंट जोन में आवागमन पर रोक लगाने के लिए बांस-बल्ली तक नहीं लगाई गई है। जिला प्रशासन कोई ठोस कदम नहीं उठा रहा है, ऐसे में संक्रमण के फैलाव का खतरा लगातार बढ़ रहा है। चालू माह के शुरु से संक्रमण ने ऐसा पांव पसारना शुरु किया कि रोजाना 100 से अधिक लोगों की रिपोर्ट पॉजिटिव आ रही है। शायद ही कोई ब्लाक क्षेत्र का गांव बचा हो जहां संक्रमित नहीं मिल रहे हों। इसके बावजूद एहतियात और सतर्कता के नाम पर आमजन जहां लापरवाही बरतने से बाज नहीं आ रहा है वहीं जिला प्रशासन एवं स्वास्थ्य विभाग भी कुछ ठोस कदम उठाने में उदासीनता का रवैया अपना रहा है। 


13 अप्रैल को जब 300 संक्रमित मरीज मिले तो जिला प्रशासन ने आनन-फानन में उन क्षेत्रों को कंटेनमेंट जोन घोषित कर दिया। सरकार की गाइड लाइन के मुताबिक उन क्षेत्रों में एसडीएम को आवागमन पर रोक लगाने के निर्देश दिए गए। बावजूद इसके स्थित यह है कि घोषित हाटस्पाट एरिया में आवागमन पर प्रतिबंध लगना तो दूर इन जगहों पर धड़ल्ले से लोगों की आवाजाही हो रही है। ऐसे में संक्रमण के फैलाव का खतरा और बढ़ने की आशंका से इंकार नहीं किया जा सकता है। जिला प्रशासन की ओर से घोषित हाटस्पाट इलाके में साफ-सफाई की कोई व्यवस्था नहीं की गई है। कूड़ा लगा होने से संक्रामक बीमारी का खतरा मंडरा रहा है। 


नगर के विशेश्वरगंज, रजदेपुर देहाती, विवेकानंद कॉलोनी जैसे इलाकों को कंटेनमेंट जोन तो बनाया गया है, लेकिन शासन की ओर से जारी दिशा-निर्देशों का कहीं भी पालन होता नहीं दिख रहा है। जिन इलाकों में कोरोना संक्रमितों के मिलने की संख्या ज्यादा है। उसे कंटेनमेंट जोन तो घोषित कर दिया गया है, लेकिन सेनेटाइजेशन का कार्य अब तक नगर पालिका की ओर से शुरु नहीं कराया गया है। ऐसे में उस इलाके में रहने वाले लोगों में संक्रमण फैलने का खतरा मंडरा रहा है। स्वास्थ्य विभाग की टीम द्वारा अब तक घर-घर सर्वे कार्य भी शुरु नहीं किया गया है। मुख्य चिकित्सा अधिकारी डा. जीसी मौर्या ने बताया कि कंटेनमेंट जोन के प्रत्येक घरों का सर्वे कार्य टीम ने शुरु कर दिया है। सूची तैयार कर संदिग्धों की जांच भी कराई जा रही है।

 
 '