Today Breaking News

मुख्तार अंसारी गैंग से जुड़े के एक-एक सिंडिकेट हो रहे चिह्नित, तैयार की जा रही सबकी कुंडली

गाजीपुर न्यूज़ टीम, मऊ. योगी सरकार ने सुप्रीम कोर्ट में लगातार पैरवी कर माफिया विधायक मुख्तार अंसारी को जहां यूपी आने पर मजबूर कर दिया, वहीं मुख्तार के विरुद्ध अभियान चलाकर सिंडीकेट तोडऩे में जुटी है। मऊ, गाजीपुर, आजमगढ़ सहित पूर्वांचल के कई जनपदों में गिरोह को निशाने पर लिया गया है। 

अभियान के तहत जहां मुख्तार गिरोह के शार्प शूटर एक लाख के इनामी हरिकेश यादव व 50 हजार के इनामियां राकेश पांडेय उर्फ हनुमान पुलिस इंकाउंटर में मारे जा चुके हैं तो वहीं वाराणसी जोन में मुख्तार गिरोह के फैले आर्थिक साम्राज्य को झटके पर झटका लगा है। अभी तक गिरोह को जनपद में 23 करोड़ का आर्थिक नुकसान हुआ है। वहीं सरकार गिरोह से जुड़े एक-एक अपराधियों की कुंडली तैयार कर रही है। साथ ही गिरोह से जुड़े नामचीन सफेदपोश, राजनेता, ठेकेदार, व्यापारी, भू-माफिया आदि भी रडार पर हैं।


2007 से 2012 के बीच मायावती सरकार ने मुख्तार अंसारी गिरोह के विरुद्ध अभियान चलाया था। इसमें मछली व्यवसाय के विरुद्ध कड़ी कार्रवाई हुई थी। एकबारगी यह लगा था कि गैंग टूट गया है परंतु सपा सरकार आते ही एक बार फिर गिरोह जमकर फला-फूला। गिरोह ने मऊ सहित पूर्वांचल में एक बार फिर सिक्का जमाया। अब योगी सरकार ने एक बार फिर मुख्तार गिरोह को निशाने पर लिया है। कानपुर के बिकरू गांव में दुर्दांत अपराधी विकास दूबे गैंग के हमले में सीओ सहित आठ पुलिसकर्मियों के शहीद होने के बाद शासन ने सख्ती की। अपराधियों व उनके गैंग के विरुद्ध पूरे प्रदेश में अभियान चलाया जा रहा है। अभी तक गाजीपुर, आजमगढ़, मऊ, जौनपुर, वाराणसी सहित पूर्वांचल में पीडब्ल्यूडी, जिला पंचायत व आरइएस के ठेकों पर जहां मुख्तार का सिक्का चलता था तो कोयला व्यापार में भी गिरोह की जबरदस्त दखल थी। ऐसे में मुख्तार से जुड़े एक-एक संदिग्ध की अवैध संपत्ति की जांच शुरू की गई है। लोक निर्माण विभाग, जिला पंचायत व आरइएस के ठेकेदारों के संबंध खंगाले जा रहे हैं। हालांकि इसके पूर्व मछली व्यवसाय, अवैध बूचड$खाना, अवैध वसूली तथा शस्त्र लाइसेंस आदि पर धड़ाधड़ कार्रवाई भी हो चुकी है।


मऊ से लखनऊ तक की संपत्तियों की हो रही जांच

मुख्तार अंसारी गिरोह के लिए कई आपराधिक गैंग ही नहीं बल्कि नामचीन सफेदपोश ताकत प्रदान करते हैं। अब जबकि योगी सरकार ने प्रदेश में अपराधियों के विरुद्ध कार्रवाई तेज कर दी है तो पूर्वांचल में मुख्तार गिरोह का फैला साम्राज्य निशाने पर है। इस गिरोह से जुड़े जनपद के 55 सहित पूरे प्रदेश के ङ्क्षसडिकेट को खंगाला जा रहा है। हर जनपद के गिरोह से जुड़े एक-एक व्यक्तियों को चिह्नित पुलिस कर रही है। मऊ से लखनऊ तक फैले अवैध साम्राज्य को पुलिस चिह्नित कर जब्त करने में जुटी है।


बोले अधिकारी

मुख्तार अंसारी गिरोह जुड़े लोगों को चिह्नित किया जा रहा है। गिरोह से जुड़कर जिन लोगों ने अवैध संपत्ति अर्जित की है, उसे कानून के अंतर्गत जब्त की जाएगी। पहले भी कार्रवाईयां हुई हैं, आगे भी चिह्नीकरण कर कार्रवाई होगी। किसी को भी बख्शा नहीं जाएगा। - सुशील घुले, पुलिस अधीक्षक, मऊ। 

'