Today Breaking News

Ghazipur: पुरानी रंजिश को लेकर मारपीट में चार के खिलाफ लगाया एससी-एसटी एक्ट

गाजीपुर न्यूज़ टीम, गाजीपुर. गहमर कोतवाली क्षेत्र के करहिया गांव में पुरानी रंजिश को लेकर कुछ लोगों ने एक अनुसूचित जाति के युवक की रास्ते में घेर कर लाठी-डंडा व लात-घूसा से जमकर पिटाई की। पीड़ित युवक की मां ने कोतवाली में तहरीर देकर चार लोगों के खिलाफ मारपीट व एससी-एसटी एक्ट समेत विभिन्न धाराओं में केस दर्ज कराया है।

रविवार की देर रात को करहिया गांव निवासी पार्वती देवी ने पुलिस को तहरीर देकर बताया कि मेरा पुत्र मोनू राम (18) करहिया हाल्ट स्टेशन की तरफ से घर आ रहा था कि मेरे ही गांव के रहने वाले राहुल चौहान, मुराहू चौहान, गोपाल चौहान व भोलू राजभर ने पुरानी रंजिश के चलते मारपीट कर घायल कर दिया। घायल पुत्र को ग्रामीणों की सहायता से सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र ले गए, जहां प्राथमिक उपचार के बाद जिला अस्पताल भेज दिया गया। हालत गंभीर होने पर जिला अस्पताल से भी ट्रामा सेंटर वाराणसी के लिए रेफर कर दिया गया। प्रभारी निरीक्षक अनिल कुमार पांडेय ने बताया कि घायल की मां की तहरीर पर चार लोगों के खिलाफ मारपीट व एससी-एसटी एक्ट समेत विभिन्न धाराओं में केस दर्ज कर विवेचना की जा रही है।

 
 '