Today Breaking News

Ghazipur: जिलाधिकारी ने ठाकुर सिंह समेत 34 लोग और जिलाबदर, 11 लाइसेंस निलंबित

गाजीपुर न्यूज़ टीम, गाजीपुर. पंचायत चुनाव के मद्देनजर जिलाधिकारी मंगला प्रसाद सिंह ने बुधवार को औड़िहार के देवराज सिंह उर्फ ठाकुर सिंह सहित 34 लोगों पर गुंडा एक्ट की कार्रवाई करते हुए जिला बदर घोषित किया है। पिछले तीन दिन में 70 लोग जिला बदर किए जा चुके हैं। 11 शस्त्र लाइसेंसों का भी निलंबन हुआ है।

इनके शस्त्र लाइसेंस हुए निलंबित

शस्त्र लाइसेंस निलंबन की कार्रवाई बनकटा निवासी चुलबुल यादव, भीमापार के महेंद्र यादव, नरायनपुर ककरही के कैलाश यादव, पहाड़पुर के रामअवतार यादव, शिकारपुर रमेश कुमार बिंद, फतेउल्लाहपुर कैलाश कुमार यादव, अविसहन के राकेश उर्फ डंपू सिंह, शेखनपुर भूपेंद्र बहादुर सिंह, चावनपुर गनी के सैयद असलम हुसैन, लक्षिमनपुर शोभनाथ यादव पर की गई।


यह हुए जिला बदर

गुंडा नियंत्रण अधिनियम के तहत जनपद में 34 व्यक्तियों को जिला बदर किया गया है। इसमें पाला रियाज, राजू, हंसराजपुर के संजय यादव, उसिया मुन्ना राम, अनिल कुमार, वसीम खां, अठहठा दीपक यादव, जोगामुसाहिब के अमित कुमार राय, पहाड़पुर के दिनेश कुमार बिद, महमूदपुर के अश्वनी यादव, नसरतपुर के सुधीर यादव, बलुआ टप्पा के छत्रपति निषाद, गंगा निषाद, औड़िहार के देवराज सिंह उर्फ ठाकुर सिंह, महरुपुर जितेंद्र यादव, गोशंदेपुर सुंदरम, सकरा के सोनू बिद, रामपुर पतारी के रामभरत यादव, नट बस्ती मनिया के नाजिर नट, मनरिया के अभिषेक बिद, सराय गोविद के शुभम दुबे, मड़रिया के अनिल यादव, सरदरपुर के रवि यादव, रामपुर पतारी के सन्नी यादव, बलेश्वरी के सुनील बिद, मरदह के अमित सिंह उर्फ शमशेर सिंह, गहमर हजुरी राय पट्टी के गोविंदा सिंह, लोहारपुर सत्येंद्र यादव, बलवंत यादव, बड़ेपुर के राजकुमार, रेवतीपुर सोनू राय, दिलदारनगर के मेराज, बीरभानपुर के फैजल सिद्दीकी, कालूपुर में विकास यादव को जिला बदर किया गया है।

'