Today Breaking News

Ghazipur: वोटरो में बांटने के लिए ले जा रहें देशी शराब के साथ दो गिरफ्तार

गाजीपुर न्यूज़ टीम, गाजीपुर. सादात पुलिस ने रविवार को लॉकडाउन के दौरान अवैध ढंग से देशी शराब लेकर जा रहे दो व्यक्तियों को पकड़ा। यह चुनाव में बांटने के लिए दारू लेकर जा रहे थे। 

पकड़े गए दोनों लोगों के खिलाफ केस दर्ज कर पुलिस इनका चालान भेजने में जुटी हुई है। सादात थानाध्यक्ष दिव्यप्रकाश सिंह ने बताया कि मुखबिर से सूचना मिली कि दो लोग वोटरों को बांटने के लिए दारू लेकर जा रहे हैं। सूचना पर पहुंची पुलिस ने दलीपराय पट्टी निवासी रामधनी राजभर और पंकज राजभर को पकड़ लिया। तलाशी लेने पर इनकी बाइक की डिक्की से 40 सीसी देसी दारू बरामद हुआ। अभियुक्तों ने बताया कि मकदूमपुर स्थित अनुज्ञापी संदीप सिंह की दुकान से बैक डोर से दारू खरीदकर ले जा रहे थे।थानाध्यक्ष ने अनुज्ञापी के खिलाफ डीएम को भी रिपोर्ट प्रेषित करने की बात कही। सूत्रो के अनुसार अनुज्ञावी शराब व्‍यवसायी भाजपा के वरिष्‍ठ नेता का संबंधी है। इसके बावजूद एसओ सादात ने यह कार्रवाई की है जो क्षेत्र में चर्चा का विषय बना हुआ है।

'