Today Breaking News

Ghazipur: मुख्‍तार के उप्र रिटर्न पर कृष्‍णानंद राय का परिवार बेहद खुश, पत्‍नी अलका राय ने CM योगी को दिया 'धन्‍यवाद'

गाजीपुर न्यूज़ टीम, गाजीपुर. माफिया मुख्‍तार अंसारी के यूपी रिटर्न से कृष्णानंद राय का परिवार बेहद खुश है। कृष्णानंद की पत्‍नी अलका राय गाजीपुर के मुहम्‍मदाबाद से विधायक हैं। उन्‍होंने इस कदम के लिए सीएम योगी आदित्‍यनाथ को धन्‍यवाद दिया है। अलका राय ने कहा कि उन्‍हें पूरा भरोसा है कि अब परिवार को जल्‍द ही न्‍याय मिलेगा। मुख्तार अंसारी पर पूर्व विधायक कृष्‍णानंद की हत्या का आरोप है।

गौरतलब है कि मुहम्‍मदाबाद सीट से भाजपा के तत्कालीन विधायक कृष्णानंद राय समेत कुल 7 लोगों की 29 नवंबर, 2005 को हत्या कर दी गई थी। कृष्णानंद राय ने साल 2002 में मुख्तार और उनके भाई अफजाल के प्रभाव क्षेत्र वाली मोहम्मदाबाद विधानसभा सीट पर अफजाल अंसारी को हराकर कर लिया था। बताया जाता है कि उनकी जीत मुख्‍तार और अफजाल को खुली चुनौती जैसी लगी और इसी के परिणाम स्वरूप भाजपा विधायक कृष्णानंद राय और उनके सहयोगियों को जान गंवानी पड़ी थी। इस हत्‍या का आरोप सीधे तौर पर मुख्‍तार अंसारी पर लगा था। पुलिस ने खुलासा किया था कि मुख्‍तार ने मुन्‍ना बजरंगी जैसे अपने गुर्गों के साथ मिलकर कृष्‍णानंद राय की हत्‍या कराई। हालांकि बाद में सीबीआई अदालत ने मुख्‍तार समेत सभी आरोपियों को बरी कर दिया था। 


अलका राय ने मुख्‍तार अंसारी को पंजाब सरकार का संरक्षण मिलने को लेकर प्रियंका गांधी को पत्र लिखा था। पत्र में उन्‍होंने लिखा था कि माफिया मुख्तार अंसारी को पंजाब की कांग्रेस सरकार में जेल में सरंक्षण देने के साथ राज्‍य अतिथि बना दिया गया है। उन्‍होंने कांग्रेस और प्रियंका वाड्रा पर मुख्‍तार अंसारी को बचाने की कोशिश करने का आरोप लगाया था। अब मुख्तार अंसारी की यूपी वापसी के बाद उन्‍होंने सु्प्रीम कोर्ट और मुख्‍यमंत्री योगी आदित्‍यनाथ को धन्‍यवाद दिया है। अलका राय ने कहा, 'सुप्रीम कोर्ट ने जो आदेश दिया और यूपी सरकार ने जो किया उसके लिए धन्यवाद देना चाहती हूं। पंजाब में सरकार मुख्तार अंसारी पर मेहरबान थी इसीलिए नहीं भेज रही थी। मैंने प्रियंका को तीन बार पत्र लिखा लेकिन उन्होंने जवाब तक नहीं दिया। अब मुझे पूरा भरोसा है कि जल्द ही मुझे न्याय मिलेगा।'

 
 '