Today Breaking News

ग़ाज़ीपुर, वाराणसी और मऊ से गुजरने वाली कई ट्रेनों के मार्ग बदले, पूर्वोत्तर रेलवे ने जारी की सूचना

गाजीपुर न्यूज़ टीम, वाराणसी. पूर्वोत्तर रेलवे के वाराणसी मंडल से गुजरने वाली कई ट्रेनों का मार्ग बदला है। शहबाज कुली-गाजीपुर सिटी रेल खंड पर स्थित समपार सं. 03 पर 13 अप्रैल को तथा समपार सं. 26 पर 27 अप्रैल  को, कटका-माधोसिंह रेल खंड पर स्थित समपार सं. 25 पर 19 अप्रैल, को एवं  कादीपुर-सारनाथ रेल खंड पर स्थित समपार सं. 15 पर 22 अप्रैल को सीमित ऊंचाई के सब-वे निर्माण हो रहा है। इसलिए यातायात ब्लॉक दिया जाएगा।

इसके चलते लोकमान्य तिलक टर्मिनस से 12 एवं 26 अ को चलने वाली 01061 लोकमान्य तिलक टर्मिनस-जयनगर विशेष गाड़ी अपने निर्धारित मार्ग वाराणसी-औंडि़हार-छपरा के स्थान पर परिवर्तित मार्ग औंडि़हार-इंदारा-फेफना-छपरा के रास्ते चलायी जायेगी।     


-    सीतामढ़ी से 19 अप्रैल को चलने वाली 04005 सीतामगढ़ी-आनन्द विहार टर्मिनस विशेष गाड़ी अपने निर्धारित मार्ग वाराणसी-माधोसिंह-प्रयागराज जं. के स्थान पर परिवर्तित मार्ग वाराणसी-जंघई-प्रयागराज जं. के रास्ते चलायी जायेगी।


-    दानापुर से 19 अप्रैल को चलने वाली 02792 दानापुर-सिकन्दराबाद विशेष गाड़ी अपने निर्धारित मार्ग वाराणसी-माधोसिंह-प्रयागराज जं. के स्थान पर परिवर्तित मार्ग वाराणसी-जंघई-प्रयागराज जं. के रास्ते चलायी जायेगी।


दुर्ग से 21 अप्रैल को चलने वाली 05160 दुर्ग-छपरा विशेष गाड़ी अपने निर्धारित मार्ग जंघई-वाराणसी-औंडि़हार के स्थान पर परिवर्तित मार्ग जंघई-जौनपुर-औंडि़हार के रास्ते चलायी जायेगी। वहीं भटनी से 22 अप्रैल को चलने वाली 05147 भटनी-वाराणसी सिटी विशेष गाड़ी औंडि़हार जं. पर शार्ट टर्मिनेट होगी एवं यह गाड़ी औंडि़हार से वाराणसी सिटी के मध्य निरस्त रहेगी।


- वाराणसी सिटी से 22 अप्रैल को चलने वाली 05148 वाराणसी सिटी-भटनी विशेष गाड़ी औंडि़हार जं. से चलायी जायेगी। यह गाड़ी वाराणसी सिटी से औंडि़हार के मध्य निरस्त रहेगी। लखनऊ जं. से 21 अप्रैल को चलने वाली 05008 लखनऊ जं.-वाराणसी सिटी विशेष गाड़ी मऊ जंक्षन में शार्ट टर्मिनेट होगी एवं यह गाड़ी मऊ से वाराणसी सिटी के मध्य निरस्त रहेगी। वाराणसी सिटी से 22 अप्रैल को चलने वाली 05007 वाराणसी सिटी-लखनऊ जं. विशेष गाड़ी मऊ से चलायी जायेगी। यह गाड़ी वाराणसी सिटी-मऊ के मध्य निरस्त रहेगी। प्रयागराज रामबाग से 22 अप्रैल को चलने वाली 05138 प्रयागराज रामबाग-मऊ विशेष गाड़ी वाराणसी सिटी में शार्ट टर्मिनेट होगी। यह गाड़ी वाराणसी सिटी से मऊ के मध्य निरस्त रहेगी। मऊ से 22 अप्रैल को चलने वाली 05137 मऊ-प्रयागराज रामबाग विशेष गाड़ी वाराणसी सिटी से चलायी जायेगी। यह गाड़ी मऊ-वाराणसी सिटी के मध्य निरस्त रहेगी।


एर्नाकुलम- पटना ट्रेन का संचालन एक मई से

रेलवे प्रशासन द्वारा यात्री जनता की सुविधा हेतु 06359/06360 एर्नाकुलम-पटना-एर्नाकुलम साप्ताहिक सुपरफास्ट अतिरिक्त विशेष गाड़ी का संचलन एर्नाकुलम से एक मई से अगली सूचना तक प्रत्येक शनिवार को तथा पटना से चार मई  से अगली सूचना तक प्रत्येक मंगलवार को चलायी जाएगी। पूर्वोत्तर रेलवे वाराणसी मंडल के जनसंपर्क अधिकारी अशोक कुमार ने बताया कि 06359 एर्नाकुलम-पटना साप्ताहिक सुपरफास्ट विशेष गाड़ी एक मई से अगली सूचना तक प्रत्येक शनिवार को एर्नाकुलम से 23.55 बजे प्रस्थान कर दूसरे दिन अलुवा, त्रिसूर, पालघाट, कोयम्बटूर, त्रिरूप्पुर, इटारसी, जबलपुर, कटनी, सतना, प्रयागराज  , प्रयागराज रामबाग, दिन  वाराणसी 01.55, पंडित दीनदयाल उपाध्याय जं0, के रास्ते पटना 06.30 बजे पहुंचेगी। वापसी यात्रा में 06360 पटना-एर्नाकुलम साप्ताहिक सुपरफास्ट मंगलवार को पटना से 16.30 बजे प्रस्थान कर उसी रास्ते से होते हुए एर्नाकुलम 21.40 बजे पहुँचेगी।

'