क्या डीएम साहब भांग पीकर गए थे शादी रोकने? अब मांग रहे माफी, देखें वीडियो
गाजीपुर न्यूज़ टीम, त्रिपुरा। मंगलवार को एक शादी के समारोह को रोकने वाले पश्चिम त्रिपुरा जिले के डीएम शैलेश कुमार यादव ने माफी मांगी है। डीएम का कहना है कि उनका मकसद किसी की भावनाओं को आहत करना नहीं था। फिलहाल इस मामले में उनके खिलाफ जांच शुरू हो गई है। अब डीएम शैलेश यादव अपने किए पर माफी मांग रहे हैं। अब सवाल ये उठता है कि क्या डीएम साहब वहां पर भांग पीकर गए थे, जो अब माफी मांग रहे हैं।
दरअसल सोशल मीडिया पर वायरल हुए एक वीडियो में डीएम शैलेश कुमार यादव माणिक्य कोर्ट में एक शादी समारोह को रोक रहे हैं। वायरल वीडियो में डीएम शैलेश काफी गुस्से में दिखे। मैरिज हॉल पर छापा मारते हुए डीएम ने कोविद के दिशा-निर्देशों का पालन नहीं करने पर शादी में शामिल लोगों को बाहर निकाल दिया और बदतमीजी से बात की।
यहां तक की डीएम साहब के तेवर देखकर जिले के एसपी भी सहम गए थे और उनके आदेश का पालन कर रहे थे। जबकि शादी वाला परिवार उन्हें कागज दिखा रहा था और जिसे डीएम शैलेश यादव ने फाड़कर फेंक दिया। यही नहीं डीएम ने दुल्हन को स्टेज से उतरने के लिए भी कहा।
इस वायरल वीडियो में गुस्से में दिख रहे डीएम की भाषा भी अभद्र लग रही थी। यादव ने कहा कि मैरिज हॉल में सभी लोग सीआरपीसी की धारा 144 के तहत कार्रवाई करने का आदेश दिया और 30 से अधिक लोगों को गिरफ्तार किया गया और बाद में रिहा कर दिया गया।
मुख्यमंत्री के सामने उठा मामला :
इस मामले के सोशल मीडिया में आने के बाद राज्य के सीएम ने संज्ञान लिया और शैलेश यादव के खिलाफ कार्यवाही करने के आदेश जारी किए। लेकिन इसके बाद अब आईएएस और डीएम शैलेश यादव अपने किए पर माफी मांग रहे हैं। वहीं विपक्षी नेताओं माणिक सरकार और सीपीआईएम ने इस घटना को 'अवांछनीय' करार दिया और डीएम पर हमला बोला और डीएम के खिलाफ उचित कार्रवाई की मांग की।
सोशल मीडिया में जमकर हो रही आलोचना :
वहीं शैलेश यादव के इस कार्यवाही पर सभी ने सवाल उठाए और सोशल मीडिया में उनकी जमकर आलोचना हुई। कई आईएएस अफसरों ने डीएम की इस कार्यवाही को गलत बताया और उनके तरीके को भी। जिसके बाद वह सोशल मीडिया के निशाने पर आ गए।
शादी में लट्ठ चलवाने वाले कलेक्टर शैलेश यादव को सस्पेंड करने के लिए भाजपा विधायकों ने त्रिपुरा के चीफ सेक्रेटरी को लिखा पत्र।