कृषि मंत्री सूर्य प्रताप शाही कोरोना पॉजिटिव, लगवा चुके हैं वैक्सीन
गाजीपुर न्यूज़ टीम, लखनऊ. प्रदेश के कृषि मंत्री और पथरदेवा विधानसभा से विधायक सूर्य प्रताप शाही कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं। उन्हें इलाज के लिए सरकारी एंबुलेंस से लखनऊ भेजा गया है। कृषि मंत्री कोरोना का टीका लगवा चुके हैं।
कृषि मंत्री सूर्य प्रताप शाही के एक सहयोगी की रिपोर्ट पॉजिटिव आई थी। इस पर मंत्री ने रविवार की सुबह देवरिया स्थित अपने आवास पर अपना एंटीजन टेस्ट कराया। इसमें उनकी रिपोर्ट भी पॉजिटिव आई। वही कृषि मंत्री के सरकारी ड्राइवर की रिपोर्ट नेगेटिव आई। इसकी जानकारी होते ही ड्राइवर सरकारी इनोवा गाड़ी लेकर बिना मंत्री को लिए लखनऊ रवाना हो गया।
वहीं स्वास्थ्य विभाग ने कृषि मंत्री को सरकारी एंबुलेंस से लखनऊ इलाज के लिए भेजा है। हालांकि तीन दिन पहले कृषि मंत्री ने लखनऊ में अपना आरटीपीसीआर टेस्ट कराया था। अपने कोरोना पॉजिटिव होने की रिपोर्ट कृषि मंत्री ने अपने फेसबुक पर साझा करते हुए विगत तीन दिन में संपर्क में आए लोगों से कोरोना टेस्ट कराने की सलाह दी है।
कृषि मंत्री एंटीजन टेस्ट में कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं। आरटीपीसीआर जांच के लिए भेजा गया है। कृषि मंत्री को एंबुलेंस से लखनऊ भेज दिया गया है।-डॉक्टर आलोक पांडेय, सीएमओ देवरिया।