Today Breaking News

Ghazipur: 279 मिले संक्रमित, दो संक्रमित मरीजों की मौत

गाजीपुर न्यूज़ टीम, गाजीपुर. कोरोना का संक्रमण व मृत्यु के आंकड़ा जिले में थमने का नाम नहीं ले रहा है। शनिवार को 279 मरीजों की रिपोर्ट पाजिटिव आई है। वहीं दो संक्रमित मरीजों की मौत हो गई है। कोरोना संक्रमण के प्रसार को रोकने के लिए अब गांव गांव स्वास्थ्य विभाग की ओर से कैंप लगाकर कोरोना की जांच विभाग की ओर से कराई जा रहीं है। संक्रमित मरीजों के परिजनों को मेडिकल टीम ने होमक्वारंटीन रहने का निर्देश दिया है।

नगर सहित ग्रामीण क्षेत्रों में कोरोना का प्रकोप जारी है। स्वास्थ्य विभाग की ओर से संक्रमण को रोकने के लिए लगातार जागरुकता अभियान चलाया जा रहा है। चिकित्सक सहित आशा व आंगनबाडी लोगों को संक्रमण से बचाव के लिए सावधानी बरतने की सलाह दे रहें है। कुल संक्रमितों की संख्या 20077 हो गई है। जिसमें 9426 मरीजों की चिकित्सकों की निगरानी में इलाज चल रहा है। 10651 मरीज अस्पताल से ठीक होकर वापस अपने घर पहुंच गए हैं। वहीं इलाज के दौरान 225 लोगों की जान भी जा चुकी है। अबतक चार लाख 36 हजार 753 संदिग्ध मरीजों का सैंपल की जांच की गई है, जिसमें चार लाख दस हजार 745 मरीजों की रिपोर्ट निगेटिव आई है। कोरोना के नोडल व एसीएमओ डा. उमेश कुमार ने बताया कि 279 मरीजों की रिपोर्ट निगेटिव आई है। जबकि दो संक्रमित मरीजों की मौत हो गई है। संक्रमित मरीजों की संख्या में लगातार बढ़ोत्तरी हो रहीं है। संक्रमण से बचाव के शासन की आरे से जारी गाइडलाइन का पालन करें।


'