Today Breaking News

कोरोना संक्रमित जेल में बंद आजम खां की तबीयत बिगड़ी, पुत्र अब्दुल्ला आजम भी कोरोना पॉजिटिव

गाजीपुर न्यूज़ टीम, सीतापुर. सीतापुर जेल में सांसद आजम खान की तबीयत शनिवार को खराब हो गई थी। जेल प्रशासन की सूचना पर केजीएमयू में शिफ्ट करने की तैयारी पूरी कर ली गई।

केजीएमयू प्रशासन ने भी उन्हें भर्ती करने के आवश्यक इंतजाम कर लिए है। हालांकि अभी तक वह केजीएमयू पहुंचे नहीं है। यह भी बताया जा रहा है कि सांसद आजम खान जेल में ही इलाज की व्यवस्था कराने की मांग कर रहे हैं।


बता दें कि सीतापुर जिला कारागार में बंद सांसद आजम खां व उनके पुत्र अब्दुल्ला आजम कोरोना पॉजिटिव हो गए थे। जिसके बाद दोनों को अलग-अलग बैरकों में क्वारंटीन कर दिया गया था। जिला अस्पताल की एक टीम ने जेल में आजम खां के स्वास्थ्य की जांच की थी। दोनों की हालात सामान्य है। जेल में संक्रमण पहुंचने का कारण पुलिसकर्मियों की ड्यूटी में बदलाव बताया जा रहा है। 


सांसद आजम खां व पुत्र अब्दुल्ला आजम जिला कारागार सीतापुर में एक साल से अधिक समय से बंद हैं। इस दौरान वह कई बार पेशी पर रामपुर भी गए। पिछले दो माह से कोरोना संक्रमण का प्रसार तेज होने से उनकी जिला कारागार से ऑनलाइन पेशी हो रही थी। जेल प्रशासन का कहना है कि नियमित अंतराल पर आजम व उनके पुत्र के स्वास्थ्य की जांच होती है।


शनिवार को स्वास्थ्य विभाग की टीम ने जांच की। इसमें दोनों पॉजिटिव मिले। इस पर दोनों को अलग-अलग बैरकों में क्वारंटीन करा दिया गया है। 


जेल में संक्रमण कैसे पहुंचा, इसके पीछे जिले के अफसरों का कहना है कि बाहरी आवागमन बंद है। पुलिस कर्मियों की ड्यूटी बदला करती है। हो सकता है इन पुलिसकर्मियों के वजह से संक्रमण जेल में आ हो। कई कैदी भी पॉजिटिव हैं।

'