Today Breaking News

वाराणसी में एक दिन में कोरोना से 15 लोगों की गई जान, 1765 नए मरीज मिले

गाजीपुर न्यूज़ टीम, वाराणसी. वाराणसी जिले में कोरोना संक्रमण की रफ्तार एक बार फिर बेकाबू होती जा रही है। संक्रमित मरीजों के साथ ही मरने वालों की संख्या बढ़ती जा रही है। शनिवार को अलग-अलग जगहों से कुल 1765 नए मरीज मिले, वहींं कोरोना काल में एक दिन में सबसे अधिक 15 मरीजों की मौत हो गई है।

स्वास्थ्य विभाग को मिली 9618 सैम्पल की रिपोर्ट में सबसे ज्यादा बीएचयू में 40, तिब्बती अध्ययन संस्थान सारनाथ में 18 लोगों के साथ ही कमिश्नर कंपाउंड में रहने वाले छह लोगों में भी संक्रमण की पुष्टि हुई है। इसके अलावा मंडलीय अस्पताल में जांच कराने वाले 20, लाल बहादुर शास्त्री में 60 और राजातालाब तहसील में आठ और बाबतपुर एयरपोर्ट पर जांच कराने  वालों में 15 लोग संक्रमित हुए। हाइडिल कॉलोनी में भी सात लोगों की कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव आई है। इसके अलावा शिवदासपुरा, लहरतारा, मंडुआडीह, पिपलानी कटरा, सिगरा और अन्य जगह रहने वाले लोगों में कोरोना की पुष्टि हुई है। मई  महीने के पहले दिन ही 15 लोगों की मौत से स्वास्थ्य विभाग चिंतित है।


होम आइसोलेशन में 1489 स्वस्थ, अस्पतालों से 109 डिस्चार्ज

जिले में अलग-अलग जगह होम आइसोलेशन में रहने वाले 1489 लोग शनिवार को स्वस्थ घोषित किए गए जबकि अस्पतालों से भी 109 लोगों को छुट्टी मिली है। इधर, अब तक कुल 67181 लोग संक्रमित हो चुके हैं, जिसमें से 50113 के डिस्चार्ज और 571 की मौत के बाद आप भी 16497 लोगों का अस्पताल और होम आइसोलेशन में इलाज चल रहा है।


बीएचयू हास्पिटल में सर्वाधिक आठ लोगो की मौत

शनिवार को होने वाली 15 मौत में सर्वाधिक आठ लोगों की मौत बीएचयू अस्पताल में हुई। बीएचयू हॉस्पिटल में भर्ती अर्दली बाजार निवासी 82 वर्षीय पुरुष, पहाडिय़ा निवासी 74 वर्षीय पुरुष, पड़ाव में रहने वाले 40 वर्षीय पुरुष, भगवानपुर निवासी 78 वर्षीय पुरुष के साथ ही शास्त्री नगर में 45 वर्ष और रुद्रा कांप्लेक्स निवासी 70 वर्षीय पुरुष, अर्दली बाजार निवासी 62 वर्षीय पुरुष के साथ ही बीएचयू ट्रामा सेंटर में भर्ती कपसेठी निवासी  64 वर्षीय पुरुष की मौत हुई है। इसके अलावा मंडलीय अस्पताल में भर्ती लहरतारा निवासी 46 वर्षीय पुरुष, रामनगर निवासी 30 वर्षीय पुरुष, हुकुलगंज निवासी 31 वर्षीय महिला और मैक्सवेल में भर्ती विश्वेशरगंज निवासी 61 वर्षीय महिला, वर्षोवा हास्पिटल में सुसुवाही निवासी 54 वर्षीय पुरुष, शुभम सद्भावना हास्पिटल में सिकरौल निवासी 46 वर्षीय पुरुष और बीएलडब्ल्यू में 78 वर्षीय वैष्णव बिहार कालोनी निवासी पुरुष की मौत हुई।

'