गाजीपुर न्यूज़ टीम, सीतापुर. समाजवादी पार्टी के पूर्व कैबिनेट मंत्री व वरिष्ठ सपा नेता आजम खान पिछले कई महीने से सीतापुर जेल में बंद हैं। इसी बीच उनके कोरोना पॉज़िटिव होने की खबर भी पिछले हफ्ते आई थी।
इस पर समाजवादी पार्टी कार्यकर्ताओं, नेताओं और उनके समर्थकों द्वारा उनको जमानत देने और बाहर किसी अच्छे हॉस्पिटल में इलाज कराने की मांग की गई थी। लेकिन जेल प्रशासन और सरकार ने उनकी इस मांग को नजरंदाज कर दिया। इसके बाद आज सुबह पूर्व कैबिनेट मंत्री आजम खान की तबीयत और बिगड़ गई। ऐसे में जेल प्रशासन के हाथ पैर फूल गए। वहाँ के जेल अधिकारियों ने लखनऊ अपने वरिष्ठ अधिकारियों से बात की।
उनके निर्देश प्राप्त होने के बाद पूर्व कैबिनेट मंत्री को गुरुग्राम के मेदंता हॉस्पिटल ले जाने का निर्णय लिया गया। लेकिन उनकी जिस हिसाब से तबीयत खराब है, उसके बाद उन्हें कहाँ ले जाया जा सकता है, यह बाद में पता चलेगा। उनके कोरोना पॉज़िटिव होने की सूचना उनके परिजनों को भी जेल प्रशासन द्वारा दी गई है, ऐसी भी सूचना मिली है।
इसकी सूचना जब समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव को मिली, तो बेहद चिंतित हुए। उसके बाद से वे लगातार पूर्व कैबिनेट मंत्री के तीमारदारों और परिजनों के संपर्क में है। और पल-पल उनके स्वास्थ्य का समाचार ले रहे हैं।
मिली जानकारी के मुताबिक, ये अधिकारी सांसद आजम खां को लखनऊ संजय गांधी पीजीआइ में भर्ती कराने को कह रहे थे, पर आजम खां ने जेल से बाहर अस्पताल में भर्ती होने को मना कर दिया। वैसे अधिकारियों के मुताबिक, आजम खां लखनऊ के मेदांता अस्पताल में भर्ती करा देने का अनुरोध कर रहे थे, जिस पर एडीएम ने फोनकर डीएम को इस बात की जानकारी दी।
डीएम विशाल भारद्वाज ने आजम खां व उनके बेटे अब्दुल्ला दोनों को मेदांता अस्पताल में भर्ती कराने की अनुमति दी, जिस पर अधिकारी एंबुलेंस से पिता-पुत्र को लेकर शाम 6.30 बजे के दौरान जेल से लखनऊ रवाना हो गए।
सपा सांसद आजम खां और उनके पुत्र अब्दुल्ला आजम सीतापुर जिला कारागार में 27 फरवरी, 2020 से बंद हैं। इस दौरान वह कई बार पेशी पर रामपुर भी गए। पिछले दो माह से कोरोना संक्रमण का प्रसार तेज होने से उनकी जिला कारागार से ऑनलाइन पेशी हो रही थी। जेल प्रशासन का कहना है कि नियमित अंतराल पर आजम खां व उनके पुत्र के स्वास्थ्य की जांच होती है। 29 अप्रैल को स्वास्थ्य विभाग की टीम ने एंटीजन जांच की थी, जिसमें दोनों पॉजिटिव मिले। फिर इनका और इनके बेटे का सैंपल आरटी-पीसीआर जांच को भेजा गया।
एक मई को आई रिपोर्ट में पिता-पुत्र कोरोना संक्रमित मिले है।
इस पर दोनों को अलग-अलग बैरकों में क्वारंटीन करा दिया गया। अफसरों का कहना है कि संक्रमण को देखते हुए पुलिस कर्मियों की ड्यूटी बदला करती है। हो सकता है इन पुलिसकर्मियों के वजह से संक्रमण जेल में पहुंचा हो। कई कैदी भी पॉजिटिव मिले हैं। शनिवार रात से आजम खां का ऑक्सीजन लेवल 90 से 92 के बीच अप-डाउन हो रहा था। इसलिए जेल प्रशासन परेशान था। सीओ सिटी पीयूष कुमार सिंह ने बताया कि आजम खां व उनके बेटे अब्दुल्ला के साथ भारी सुरक्षा बल भी भेजा गया है। इसमें खैराबाद थानाध्यक्ष ओपी राय, पुलिस लाइन से दो इंस्पेक्टर और 10 कांस्टेबल की एक गारद गई है।