Today Breaking News

Ghazipur: डीएम ने जिला अस्पताल के दो डाक्टरों को किया कार्यमुक्त

गाजीपुर न्यूज़ टीम, गाजीपुर. डीएम ने शनिवार को जिला अस्पताल के दो डाक्टरों को कार्यमुक्त कर दिया। वजह दोनों डॉक्टरों पर मरीजों एवं उनके परिजनों के साथ दुर्व्यवहार का आरोप लगा है। 

यही नहीं इनके द्वारा बेड खाली न होने और ऑक्सीजन की उपलब्धता न होने का हवाला देकर गंभीर मरीजों एवं तीमारदारों को बरगलाने का भी कार्य किया जा रहा था। जिलाधिकारी जिला अस्पताल का जहां निरीक्षण कर रहे हैं। वहीं मरीजों के परिजनों से बात कर उन्हें चिकित्सकीय सुविधा प्रदान कराने के लिए दिन-रात लगे हुए हैं। ऐसे में जिला अस्पताल में तैनात डा. रघुनंदन एवं ईएमओ डा. बृजेश राय द्वारा मरीजों के साथ दुर्व्यवहार करने एवं बेड और ऑक्सीजन उपलब्ध न होने की बात बताकर तत्काल उपचार मुहैया न कराने की शिकायत जिला प्रशासन को मिल रही थी। डीएम ने इस मामले को गंभीरता से लेते हुए दोनों चिकित्सकों को कार्यमुक्त कर दिया है। साथ ही हिदायत दी है कि अगर मरीजों को तत्काल उपचार मुहैया नहीं कराया जाता है तो ऐसे डॉक्टरों एवं स्वास्थ्य कर्मियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी। सीएमओ डा. जीसी मौर्या ने बताया कि दोनों चिकित्सकों द्वारा मरीजों और उनके परिजनों के साथ दुर्व्यवहार के अलावा अन्य मरीजों को बेड और ऑक्सीजन न होने का हवाला देकर भगाने के आरोप में जिलाधिकारी ने इन्हें कार्यमुक्त कर दिया है।

 
 '