Ghazipur: कोरोना टीका लगवाने को लेकर उत्साह लेकिन नहीं बरत रहे सावधानी
गाजीपुर न्यूज़ टीम, गाजीपुर. जनपद में शनिवार को जिला अस्पताल, जिला महिला अस्पताल सहित सीएचसी व पीएचसी पर 45 वर्ष की आयु पूरा करने वाले लोगों सहित बुजुर्गों को कोरोना का वैक्सीन लगा। वहीं कई केंद्रों प कोरोना वैक्सीनेशन को लेकर ग्रामीण क्षेत्र के बुर्जुगों में उत्साह बना हुआ है।
सुबह दस बजे से टीकाकरण शुरू होकर शाम पांच बजे तक चला। टीकाकरण के से पूर्व रजिस्ट्रेशन कराने को लेकर हो लोगों में उहापोह का मौहौल बना हुआ है। साइबर कैफे बंद होने के कारण लोग रजिस्ट्रेशन नहीं करा पा रहें है। जिले में कोरोना का संक्रमण तेजी से बढ़ रहा है। लोगों की ओर से कोरोना संक्रमण को लेकर सावधानी बरतने की सलाह दी जा रहीं है, संक्रमित हो चुके लोगों को कोविड की वैक्सीन लेने के लिए स्वास्थ्य कर्मी जागरुक कर रहे है। टीकाकरण केंद्रों पर पुलिस कर्मियों की ओर से सूची से मिलान करने के बाद हीं अंदर जाने दिया जा रहा था। सभी केंद्रों पर दो काउंटर बनाए गए थे। एक काउंटर पर लोगों की आईडी की जांच कराई जा रही थी। वहीं दूसरे काउंटर पर रजिस्ट्रेशन की जांच की जा रहीं है। वहीं पंजीकरण पत्र पर भी दूसरा डोज लेने वालों की तिथि लिखी गई है।