Today Breaking News

Ghazipur: बढ़ते कोरोना संक्रमण को देखते हुए पुलिस की सख्ती, पूरे दिन करती रही चक्रमण

गाजीपुर न्यूज़ टीम, गाजीपुर. जिले में बढ़ते कोरोना संक्रमण को देखते हुए शासन की ओर से अब 17 मई तक लाकडाउन बढ़ा दिया गया है। कुछ लोग तो इसका पालन कर रहे हैं, लेकिन अभी भी बहुत से लोग हैं जो बिना डर भय के बिना मास्क के लाकडाउन में भी घूमने से बाज नहीं आ रहे हैं। 

हालांकि अब ऐसे लोगों को पुलिस ने सबक सिखाना शुरू कर दिया है। रविवार को यातायात प्रभारी प्रवीण यादव ने शहर के भुतहियाटांड़, रौजा, विशेश्वरगंज, महुआबाग आदि बाजारों में सघन चेकिग अभियान चलाया। बिना मास्क के घूम रहे लोगों को सबक सिखाते हुए जमकर फटकार लगाई।


पुलिस चक्रमण करने के साथ ही लाउडस्पीकर से लोगों को घरों में रहने की अपील करती रही। बिना मास्क लगाए और बे-वजह घूमने वालों को हिदायत दी कि अब वह बेवजह घर से बाहर निकले तो कार्रवाई होना तय है। इसके साथ ही फलों के दुकानों व ठेलों पर खड़ होने पर दुकानदारों के साथ ही भीड़ लगाने वालों को भी फटकारा। सभी से आह्वान किया कि शारीरिक दूरी का पालन करें। वहीं पुलिस को चक्रमण करते देख लोग घरों में दुबक जा रहे थे।

 
 '