Ghazipur: जनपद में डेढ़ लाख को लगा कोरोना टीका, संक्रमण से कर रहे दो-दो हाथ
गाजीपुर न्यूज़ टीम, गाजीपुर. जनपद के करीब डेढ़ लाख लोग कोरोना टीका लगवाकर संक्रमण की दूसरी लहर से दो-दो हाथ कर रहे हैं। यही नहीं टीकाकरण के प्रति जागरूकता भी फैला रहे हैं। टीकाकरण के पहले चरण में 11447 हेल्थ केयर एवं दूसरे चरण में 11 हजार 738 फ्रंटलाइन वर्करों को सुरक्षित किया गया था। अब 60 वर्ष से ऊपर तथा 45 से 50 वर्ष के बीच गंभीर बीमारी से पीड़ित व्यक्तियों का 16 टीकाकरण स्थलों पर वैक्सीनेशन कराया जा रहा है, जिससे उन्हें संक्रमण से सुरक्षित किया जा सके। कोरोना संक्रमण की दूसरी लहर ने जिले को जहां अपनी चपेट में ले लिया है। वहीं लगातार संक्रमितों के आंकड़ों में तेजी से वृद्धि होती जा रही है। ऐसे में अधिक से अधिक लोगों को वैक्सीनेट करने के लिए स्वास्थ्य विभाग की ओर से बाराचवर, भदौरा, बिरनो, देवकली, गोड़उर, जखनिया, करंडा, कासिमाबाद, मनिहारी, मरदह, सादात, मुहम्मदाबाद स्थित ट्रामा सेंटर, रेवतीपुर, सैदपुर, सुभाखरपुर, जिला महिला अस्पताल, जमानिया और जिला अस्पताल में टीकाकरण चल रहा है।
स्वास्थ्य विभाग के आंकड़ों पर गौर किया जाए तो पहले चरण में 14 हजार 779 हेल्थ केयर वर्कर का लक्ष्य था। इसमें 11 हजार 447 का टीकाकरण किया गया। वहीं फ्रंटलाइन वर्कर के लिए 12661 का लक्ष्य था, जिसमें 11 हजार 738 ने वैक्सीनेशन कराया। इसके अलावा 60 वर्ष से ऊपर तथा 45 से 59 के मध्य गंभीर बीमारी से पीड़ित एक लाख 89600 का लक्ष्य निर्धारित था, जिसमें एक लाख 7319 को अब तक टीका लगाया जा चुका है। वहीं छह अप्रैल को 3479, सात 3368 और आठ अप्रैल को 1337 को वैक्सीन लगाया गया है। एसीएमओ डा. उमेश कुमार ने बताया कि टीकाकरण से महामारी को हराया जा सकता है। टीका पूरी तरह सुरक्षित है, वैक्सीनेशन जरुर कराएं।