Today Breaking News

राजधानी में शराब की दुकान खुलते ही टूट पड़े शराबी

गाजीपुर न्यूज़ टीम, लखनऊ. अन्य शहरों के बाद अब राजधानी लखनऊ में भी शराब की दुकानें खुल गईं। बुधवार देर शाम आदेश जारी हुआ था कि गुरुवार सुबह 10 बजे से शाम सात बजे तक सभी शराब की दुकानें खोली जाएंगी। दुकानें खुलने से पहले ही वहां लोगों की भीड़ जुट गई। अधिकांश दुकानों पर सोशल डिस्टेंसिंग का पालन नहीं हुआ। जिला आबकारी अधिकारी सुशील मिश्रा ने बताया कि कैंटीन, बार आदि का संचालन नहीं होगा। सिर्फ रिटेल और थोक दुकानों से शराब की बिक्री की जाएगी। 

व्यापारियों ने शराब की दुकान खोलने का विरोध किया

सामाजिक उद्योग व्यापार मंडल ने कोरोना कर्फ्यू के बावजूद सरकार द्वारा शराब की दुकानें खोलने की अनुमति का विरोध किया है। संगठन के अध्यक्ष रामबाबू रस्तोगी ने बताया कि कोरोना संक्रमण की चपेट में आने से सैकड़ों लोग जान गवां चुके हैं। अस्पतालों में बेड, ऑक्सीजन, दवाइयां नहीं मिल रही हैं। उन्होंने कहा कि सरकार लगातार सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करने की अपील कर रही है। वहीं शराब की दुकानों को खोलने का आदेश देकर सरकार ने प्रदेश के नागरिकों की जान के साथ खिलवाड़ किया है। उन्होंने कहा कि अगर शराब की दुकान खुलती है तो आम व्यापारी भी अपने प्रतिष्ठान को खोलेगा। क्योंकि छोटे वर्ग के व्यापारििस्यों का प्रतिष्ठान निरंतर कई दिनों से बंद है। जिसकी वजह से उनके परिवार का जीविकोपार्जन नहीं चल पा रहा है।

'