Today Breaking News

Ghazipur: जिले में मुख्यमंत्री ग्रामउद्योग रोजगार योजना शुरू, शून्य ब्याज पर 10 लाख का ऋण

गाजीपुर न्यूज़ टीम, गाजीपुर. Mukhya Mantri Gramodyog Rojgar Yojna - जिला ग्रामोद्योग अधिकारी वी0के0 सिंह ने बताया है कि राज्य सरका द्वारा संचालित मुख्यमंत्री ग्रामोद्योग रोजगार योजना के अर्न्तगत जनपद गाजीपुर को वर्ष 2021-22 हेतु इकाई संख्या-11 धनराशि 55.00 लाख रोजगार 220 का लक्ष्य प्राप्त हुआ है। 

इस योजना मे शिक्षित बेरोजगार तथा परम्परागत कारीगर विभिन्न उद्योग हेतु बैंको के माध्यम से अधिकतम रू-10.00 लाख तक ऋण दिये जाने का प्राविधान है। उक्त योजना मे सामान्य जाति के लाभार्थियों को 4 प्रतिशत की वार्षिक ब्याज तथा अनुसूचित जाति, जनजाति, अन्य पिछड़ा वर्ग, अल्पसंख्यक, भूतपूर्व सैनिक एवं महिला को शून्य ब्याज (पूंजीगत ऋण) पर बैंको के माध्यम से उ0प्र0, खादी तथा ग्रामोद्योग बोर्ड द्वारा ऋण उपलब्ध कराया जाता है। उक्त योजना हेतु युवक/युवतियों की उम्र 18 से 50 वर्ष होना चाहिए। 


आवेदन पत्र विभाग की बेबसाईट www.upkvib.gov.in पर आनलाईन करके आवेदन प्रति की हार्ड कापी कार्यालय कार्य दिवस में उपलब्ध कराना होगा। आवेदन पत्र ऑनलाईन करने की अन्तिम तिथि 30.06.2021 है। निर्धारित तिथि के बाद आवेदन पत्र स्वीकार नहीं होगा। विशेष जानकारी हेतु जिला ग्रामोद्योग कार्यालय 44, आमघाट सहकारी कालोनी गाजीपुर से सम्पर्क किया जा सकता है।

'