Today Breaking News

Ghazipur: कोरोना जांच के लिए 829 संदिग्धों का सैंपल भेजा गया

गाजीपुर न्यूज़ टीम, गाजीपुर. जिले में कोरोना का संक्रमण तेजी से फैल रहा है। संक्रमण से बचाव के लिए स्वास्थ्य विभाग की ओर से लगातार जागरुकता अभियान चलाए जा रहे है। नगर सहित ग्रामीण क्षेत्रों में विभाग की ओर से गठित टीम लोगों को संक्रमण से बचाव के लिए सावधानी बरतने की सलाह दे रहे है। लेकिन लोगों की ओर से सावधानी नहीं बरती जा रहीं है। 

सर्वे टीम लगातार संक्रमित मरीजों के संपर्क में आने वाले संदिग्धों सहित सर्दी, जुखाम, बुखार से ग्रसित मरीजों को चिंहित कर सूची तैयार करने में जुटी हुई है। सूची के आधार पर संदिग्ध मरीजों के सैंपल लेकर मेडिकल टीम आरटीपीसीआर जांच के लिए बीएचयू भेज दिया जाता है। शनिवार को 829 संदिग्ध मरीजों का सैंपल जांच के लिए बीएचयू भेजा गया है।


नगर सहित ग्रामीण क्षेत्रों में कोरोना का संक्रमण तेजी से बढ़ रहा है। संक्रमण से बचाव के लिए आंगनबाडी व आशा कार्यकत्री घर-घर जाकर कोविड-19 से बचाव की जानकारी दे रहीं है। वहीं लोगों को मास्क पहनने व उचित दूरी का पालन करने की भी सलाह दी जा रही है। एसीएमओ डा. उमेश कुमार ने बताया कि 829 मरीजों का सैंपल जांच के लिए बीएचयू वाराणसी भेजा गया है।


'