Ghazipur: सौरम ग्राम प्रधान ने कोरोना से 16 लोगों की मौत का पत्र जारी किया, 71 की हुई जांच में एक भी पाजिटिव नहीं
गाजीपुर न्यूज़ टीम, गाजीपुर. श्रीमान जिलाधिकारी महोदय, मेरे गांव सौरम में कोरेाना महामारी से मरने वालों की संख्या दिनों-दिन बढ़ती जा रही है। पिछले 15 दिन में अब तक 16 लोगों की मौत हो चुकी है। मरने वालों की संख्या निम्मलिखित है..फलां, फलां, फलां....। जिलाधिकारी मंगला प्रसाद सिंह को संबोधित यह पत्र लिखा है करंडा ब्लाक स्थित सौरम की ग्राम प्रधान सीमा जायसवाल ने।
मजे की बात यह है कि ग्राम प्रधान ने यह पत्र जिलाधिकारी को देने के बजाय सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया।
मामला संज्ञान में आने के बाद प्रशासन में हड़कंप मच गया। जिलाधिकारी ने आनन-फानन गांव में स्वास्थ्य टीम भेजकर जांच कैंप लगवाया, लेकिन मामला सिफर रहा। 71 लोगों की जांच में एक भी कोरोना पाजिटिव नहीं मिले।
लगातार हो रही मौतों से ग्रामीण भयभीत
एक के बाद एक लगातार हो रही मौतों से ग्रामीण भयभीत हैं। सीमा जायसवाल पिछले 15 वर्ष से सौरम की प्रधान हैं। उनके पति मनोज कुमार जायसवाल ने बताया कि पिछले 26 अप्रैल से लेकर नौ मई तक गांव के 16 लोगों की एक-एक कर मौत हो गई। नौ मई को तो दो लोगों की मौत हुई। इसमें से अधिकतर लोग बुखार, खांसी व सर्दी-जुकाम से पीड़ित थे। कोई अस्पताल में मरा तो कोई अस्पताल पहुंचने से पहले रास्ते में ही दम तोड़ दिया। ग्रामीण प्रति दिन किसी न किसी का अंतिम संस्कार कर रहे हैं।
10 हजार है गांव की आबादी
सौरम गांव की आबादी लगभग 10 हजार है। यहां पर लगभग 55 सौ वोटर हैं। प्रधान पति ने बताया कि गांव 14 पुरवों फैला हुआ है। यहां कई जाति के लोग रहते हैं। घनी आबादी होने के कारण लोग एक दूसरे से घुले-मिले रहते हैं। ग्रामीण कोरोना संक्रमण को लेकर बेपरवाह भी हैं। जांच कराने के लिए उनसे मिन्नते करनी पड़ रही है।
नहीं है एक भी सफाइकर्मी
इतनी बड़ी ग्रामसभा में फिलहाल एक भी सफाईकर्मी तैनात नहीं हैं। इससे गांव में चारों तरफ गंदगी का अंबार लगा हुआ है। ग्राम प्रधान ने बताया कि पहले यहां तीन सफाईकर्मी तैनात थे, लेकिन सभी अपना स्थानांतरण करवा लिए। यहां काम करना पड़ता है, जो वह नहीं चाहते। पिछले छह-सात महीने से सभी पद खाली पड़े हुए हैं। शिकायत करने पर अधिकारी सुनते नहीं हैं।
71 लोगों की एंटीजेन किट से जांच की गई, लेकिन एक भी रिपोर्ट पाजिटिव नहीं
हम लोगों ने सौरम गांव में कैंप लगाकर जांच किया। कुल 71 लोगों की एंटीजेन किट से जांच की गई, लेकिन एक भी रिपोर्ट पाजिटिव नहीं आयी। इसमें उन परिवारों की भी जांच हुई जिनके घर के लोगों की हाल ही में मौत हुई है। मंगलवार को दो जांच टीमें वहां जाएंगीं और 200 लोगों की जांच करने का लक्ष्य रखा गया है। फिलहाल किसी में कोरोना के लक्षण नहीं दिखे, फिर भी जिनको कुछ दिन पहले बुखार व खांसी आदि आयी थी, उन्हें जरुरी दवाएं दी गईं।- डा. अभिनव, चिकित्साधिकारी, सीएचसी करंडा।
गांव में पिछले 26 अप्रैल से लगातार मौतें हो रही हैं
गांव में पिछले 26 अप्रैल से लगातार मौतें हो रही हैं। इससे हम लोग भयभीत हैं। इसको लेकर हम लोगों ने डीएम को पत्र लिखा, लेकिन कर्फ्यू के चलते उन्हें दे नहीं पाए। ऐसे में इसे सोशल मीडिया पर डाला गया कि किसी भी तरह डीएम के पास पहुंच जाए और वह कोई उचित कदम उठाएं।- मनोज कुमार जायसवाल, प्रधान पति, सौरम।

