Today Breaking News

Ghazipur: घाटों पर पहुंचकर तहसीलदार ने लिया जायजा

गाजीपुर न्यूज़ टीम, गाजीपुर. गंगा में शव प्रवाह किये जाने के प्रति प्रशासन पूरी तरह अलर्ट है। इसे लेकर हर तरफ जांच-पड़ताल चल रही है। वहीं पुलिस की भी बराबर गंगा किनारे नजर बनी हुई है। गंगा में शवों को प्रवाहित करने वालों की खैर नहीं है। इसे लेकर क्षेत्र के श्मशानघाटों पर जांच अभियान भी चलाया जा रहा है। 

इसी क्रम में शनिवार को नगर स्थित पक्का घाट पर कोतवाली प्रभारी रविन्द्र भूषण मौर्य तहसीलदार घनश्याम दास शनिवार को पहुंचे। जहां उन्होंने घाट का औचक निरीक्षण किया। घाट पर रहने वालों को हिदायद दी गयी कि कोविंद-19 के संक्रमण से मरने वालों को सूची तैयार की जाय। उनका पूरा विवरण अंकित किया जाय। कहा कि जलाये गये शव के बारे रजिस्टर पर अंकित किया जाए, ताकि उनके बारे में पूरी जानकारी मिल सके। इस दौरान कोतवाली प्रभारी रविन्द्र भूषण मौर्य, तहसीलदार घनश्याम दास, नगर पालिका चेयरमैन एहसान जफर आदि पुलिस कर्मी मौजूद रहे। अधिकारियों ने लोगों को कोविड-19 महामारी को बढ़ते संक्रमण से बचाने के लिए जागरूक भी किया।


'