Today Breaking News

यात्रियों की भारी भीड़ को देखते हुए वाराणसी और मुंबई के बीच चलेगी विशेष ट्रेनें, सभी सीटें होंगी आरक्षित

गाजीपुर न्यूज़ टीम, वाराणसी. रेलवे प्रशासन ने बनारस से मुंबई तक यात्रियों की भीड़ को देखते हुए ग्रीष्मकालीन विशेष ट्रेनों के संचालन का निर्णय लिया है। इन ट्रेनों में सभी सीटें आरक्षित होगी। 18 कोच की ट्रेन होगी। यात्रियों को कोविड नियमों का अनुपालन करना होगा। बनारस से मुंबई के बीच दो ट्रेनों व मुंबई से वाया वाराणसी होते हुए छपरा तक एक ट्रेन का संचालन किया जाएगा।

-01357/01358 दादर-मंडुवाडीह-दादर सुपरफास्ट ग्रीष्मकालीन विशेष गाड़ी का संचलन 13, 16 एवं 20 मई, 2021 को दादर तथा 15, 18, 22 मई, 2021 को मंडुआडीह से किया जाएगा। इस गाड़ी में सभी कोच आरक्षित श्रेणी के होंगे। यात्रियों को कोविड-19 के मानकों का पालन करना होगा। 01357 दादर-मंडुवाडीह सुपरफास्ट ग्रीष्मकालीन विशेष गाड़ी 13, 16 एवं 20 मई, 2021 को दादर से 21.45 बजे प्रस्थान करेगी। दूसरे दिन मंडुआडीह 22.45 बजे पहुंचेगी। वापसी यात्रा में 01358 मंडुआडीह-दादर सुपरफास्ट ग्रीष्मकालीन विशेष गाड़ी 15, 18, 22 मई, 2021 को मंडुआडीह से 00.35 बजे प्रस्थान करेगी। तीसरे दिन कल्याण से 03.08 बजे छूटकर दादर 03.55 बजे पहुंचेगी। गाड़ी में शयनयान श्रेणी के 08, साधारण द्वितीय श्रेणी के 06, वातानुकूलित द्वितीय सह तृतीय श्रेणी का 01, वातानुकूलित तृतीय श्रेणी का 01 तथा एसएलआरडी के 02 कोच कोच सहित 18 कोच लगायेए जाएंगे।


-09035/09036 मुंबई सेंट्रल-मंडुवाडीह-दादर सुपरफास्ट ग्रीष्मकालीन विशेष गाड़ी के संचलन अवधि का विस्तार एक फेरा करने का निर्णय लिया गया है। इस गाड़ी में सभी कोच आरक्षित श्रेणी के होंगे तथा इसमें यात्रा करने वाले यात्रियों को कोविड-19 के मानकों का पालन करना होगा। 09035 मुंबई सेंट्रल-मंडुआडीह सुपरफास्ट ग्रीष्मकालीन विशेष गाड़ी 14 मई को मुंबई सेंट्रल तथा 09036 मंडुआडीह-दादर सुपरफास्ट ग्रीष्मकालीन विशेष गाड़ी 16 मई को मंडुआडीह से चलाई जाएगी।


-01365/01366 छत्रपति शिवाजी महाराज टर्मिनस (मुंबई)-छपरा-छत्रपति शिवाजी महाराज टर्मिनस (मुम्बई) ग्रीष्मकालीन विशेष गाड़ी का संचलन 15 मई को छत्रपति षिवाजी महाराज टर्मिनस तथा 17 मई को छपरा से किया जाएगा। 01365 छत्रपति शिवाजी महाराज टर्मिनस(मुम्बई)-छपरा ग्रीष्मकालीन विशेष गाड़ी 15 मई छत्रपति शिवाजी महाराज टर्मिनस से 12.30 बजे प्रस्थान करेगी। वाराणसी से 16.40 बजे, जौनपुर से 18.25 बजे, औंड़िहार से 19.40 बजे तथा बलिया से 22.15 बजे छूटकर तीसरे दिन छपरा 00.30 बजे पहुंचेगी।


वापसी यात्रा में 01366 छपरा-छत्रपति शिवाजी महाराज टर्मिनस(मुम्बई) ग्रीष्मकालीन विशेष गाड़ी 17 मई को छपरा से 19.40 बजे प्रस्थान करेगी। दूसरे दिन जौनपुर से 01.25 बजे, वाराणसी से 02.15 बजे छूटकर तीसरे दिन छत्रपति शिवाजी महाराज टर्मिनस 04.10 बजे पहुंचेगी। इस विशेष गाड़ी में शयनयान के 10, साधारण द्वितीय श्रेणी के 05, वातानुकूलित तृतीय श्रेणी के 06, वातानुकूलित द्वितीय श्रेणी का 01 तथा एसएलआरडी के 02 कोचों सहित कुल 24 कोच लगाये जाएंगे।

'